सितारगंज… #सुविधा : सरल बैंकिंग प्रणाली ही हमारा ध्येय: साहू
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। यूनियन बैंक के महाप्रबंधक लोकनाथ साहू ने सितारगंज शाखा में यूनियन स्मृद्धि केन्द्र का फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि महाप्रबंधक लोकनाथ साहू ने कहा कि यूनियन बैंक का मुख्य उद्देश्य यही है कि सरल बैंकिंग प्रणाली के माध्यम से व्यापारी व किसानों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाये। ग्राहक की मूलभूत आवश्यकताओं के अनुसार कम समय में ऋण उपलब्ध करवाना ही हमारा मकसद है।
लोन प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव व शाखा प्रबंधक अभिषेक वाजपेई ने कहा कि यूनियन स्मृद्धि केन्द्र के खुलने से लोन को सेंशन करवाने के लिए अब हमें अपने ग्राहकों को कम समय में ऋण देने की सुविधा रहेगी। वरिष्ठ व्यवसायी व देवभूमि व्यापार मंडल के जिला महामंत्री महेश मित्तल ने कहा कि उच्च स्तरीय कार्यक्षमता व ग्राहकों से परस्पर मेत्री संबंध ही बैंक को ऊंचाई तक पहुंचाते हैं।
यूनियन बैंक ने 103 बर्षो में बैंक और ग्राहक के बीच सेतू का काम किया है इस मौके पर लोन हैंड सुनील श्रीवास्तव,शाखा प्रबंधक अभिषेक वाजपेई,गौतम सिंह,
ईकेश,सुमित,सचिन,दीपक मित्तल,विनोद रस्तोगी आदि मौजूद थे।