देश में कोरोना…चिंताजनक : 24 घंटे में कोरोना 16,906 नए मरीज मिले,45 ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,906 नए मामले सामने आए और 45 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,36,69,850 हो गई है। इनमें से 5,25,519 मरीजों की मौत हुई है।

सक्रिय मामलों की संख्या बढक़र 1,32,457 हो गई है। एक दिन पहले देश में 13,615 नए मामले सामने आए थे। देश में कई दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 10,000 से ऊपर बनी हुई है।

सुप्रभात…आज का पंचांग, सुनें: गुरूवार के भजन, आज का इतिहास और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान


कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 15,447 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,30,11,874 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 4,59,302 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 86.77 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सेहत की बात : करेला के जूस में छिपा है सेहत का राज, रोजाना पीने से मिलेंगे कई फायदे


सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 80,07,648 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,47,991 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में शनिवार तक 66,81,317 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 70,186 मरीजों की मौत हुई है।

35,06,257 मामलों और 38,028 मौतों के साथ तमिलनाडु और 39,80,585 मामलों और 40,083 मौतों के साथ कर्नाटक और अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
देश के दैनिक मामलों में उछाल महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में संक्रमण में वृद्धि के कारण देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

महाराष्ट्र में एक दिन की गिरावट के बाद मामलों में उछाल देखा गया है।। बीते दिन यहां 2,435 नए मामले सामने आए। इसी तरह तमिलनाडु में बीते दिन 2,280 नए मामले पकड़ में आए, वहीं केरल में शनिवार को 3,545 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। कर्नाटक में 891 नए मामले सामने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *