उत्तराखंड … #कोरोना ब्रेकिंग : आज इस जिले में फूटा कोरोना बम, एक ही जिले में 19 नए रोगी मिले, प्रदेश में दस मरीजों ने की घर वापसी
देहरादून। कोरोना आज भी प्रदेश की राजधानी में धमाका कर गया। हालांकि कुमाऊं मंडल में के दो जिलों में भी कोरोना के नए केस मिले हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग को बड़ा झटका देहरादून से लगा है।
प्रदेश में आज मिले 25 मामलों में से 19 अकेले देहरादून में ही पाए गए। अज दस कोरोना संक्रमित महामारी से जंग जीतकर घर भी लौटे हैं। इस तरह अब प्रदेश में आज भी 180 लोग कोरोना से जूझ रहे हैं।
आज देहरादून में 19, हरिद्वार व उधमसिंह नगर में 2—2 तथा अल्मोड़ा व चमोली में एक-एक नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा शेष नौ जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।
इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344148 पहुंच गया है। अब तक 330410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
नई दिल्ली… #राहत : कैबिनेट में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मंजूरी, मार्च तक मिलेगा मुफ्त राशन
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344148 मरीजों में से 330401 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
नई दिल्ली… #राहत : कैबिनेट में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मंजूरी, मार्च तक मिलेगा मुफ्त राशन