उत्तराखंड…महामारी : आज 285 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि, सात ने तोड़ा दम, सभी मौतें इस एक ही जिले में हुई

देहरादून। विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान के एक दिन बाद भी कोरोना का ग्राफ कल ही तरह ही है। आज कुल 285 नए मरीजों की रिपोर्ट पाजीटिव पाई गई।प्रदेश में साम कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1309 मरीजों को स्वस्थ्य लाभ के बाद घर भेज गया। अब भी प्रदेश में 5217 लोग कोरोना संक्रमण झेल रहे हैं। प्रदेश में तीसरी लहर के दौरान अब तक कोरोना संक्रमण से 242 लोगोें की मौत हो चुकी है।


इस दौरान आज देहरादून में 86, चमोली में 50, अल्मोड़ा में 34 बागेश्वर में,हरिद्वार में 22, उधम सिंह नगर में 21,नैनीताल में 18,टिहरी गढ़वाल में 13, चंपावत में आठ, पौड़ी गढ़वाल में नौ,पिथौरागढ़ में 7, बागेश्वर व उत्तरकाशी में 6—6 ​तथा रुद्रप्रयाग में पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


कोरोना की तीसरी लहर के दौरान एक जनवरी 2022 से अब तक 88966 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

आज एम्स ऋषिकेश, गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज देहरादून,हिमालयन हॉस्पिटल जौजलीग्रांट, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल तथा वेल्मेड हॉस्पिटल देहरादून में एक —एक मरीज की मौत हुई है। जबकि कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।

वीडियो/ अफसर ने छुट्टी नहीं दी तो मालगाड़ी से कट गया रेलवे का ट्रेक मैन, आखिरी सांस तक कैमरे में कैद होते रहे चेहरे के हावभाव

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *