उत्तराखंड… #महामारी : दून में कोरोना धमाका, प्रदेश में 21 नए मरीज मिले, अल्मोड़ा में दो नए केस मिले
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में आज कोरोना विष्फोट हुआ है। हालांकि बाकी जिलों में कोरोना के मात्र छह मरीज मिले हैं। आज कोरोना के 21 नए मरीज सामने आए है। अल्मोड़ा में आज कोरोना के दो नए मरीज सामने आए हैं। अब प्रदेश में 151 एक्टिव केस शेष हैं।
आज देहरादून में 15, अल्मोड़ा और हरिद्वार में 2—2 और पौड़ी तथा पिथौरागढ़ में एक एक नए मरीज सामने आए हैं। नैनीताल, बागेश्वर,चमोली, चंपावत, रूद्रप्रयाग, टिहरी, उधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला।
इस हिसाब से अब देहरादून में इस महामारी के 49, नैनीताल में 40, अल्मोडत्रा में इस महामारी के दस, पौड़ी में 17, हरिद्वार में 16, अल्मोड़ा में 10, चंपावत में 6, पिथौरागढ़ में 5, बागेश्वर, चमोली और रूद्रप्रयाग में 2—2 उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक —एक कोरोना संक्रमित अपना उपचार करवा रहे हैं। टिहरी में अब एक भी कोरोना संक्रमित शेष नहीं है।
एसजे टीवी का विशेष कार्यक्रम ‘जी मतदाता जी’ : हल्द्वानी के नवाबी रोड की जय दुर्गा कालोनी : खबरदार नेताओं— चढ़ा है जनता का पारा