उत्तराखंड…महामारी : सूबे में दम तोड़ने लगा है कोरोना, आज मिले 14 नए केस, 30 की घर वापसी, अब 361 एक्टिव केस बचे प्रदेश में
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना अंतत: दम तोड़ता दिख रहा है। आज प्रदेश में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए। इस दौरान किसी भी कोरोना संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा और तीस लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। इस तरह अब भी प्रदेश में कुल 361 लोग कोरोना से जूझ रहे हैं।
आज देहरादून में देहरादून में 9, बागेश्वर में 2, अल्मोड़ा, पौड़ी और पिथौरागढ़ में 1—1 नए कोरोना मरीज सामने आए। हरिद्वार, चंपावत, चमोली, नैनीताल, रूद्रप्रयाग, टिहरी, हरिद्वार, चमोली व उत्तरकाशी में आज कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला।
अब भी प्रदेश के हर जिलेे में कोरोना संक्रमित अपना उपचार करवा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही एक— एक करके कोरोना मुक्त होने लगेंगे।
अब देहरादून में 135, हरिद्वार में 44, पिथौरागढ़ में 43, चमोली में 32, यूएस नगर में 28, पौड़ी में 22, चंपावत में 18, नैनीतााल में 13, रूद्रप्रयाग में 11, उत्तरकाशी में 4, अल्मोड़ा व बागेश्वर में 3—3 और टिहरी जिले में 2 कोरोना केस एक्टिव हैं।