उत्तराखंड…होली से पहले रंग में कोरोना, आज मिले 29 नए केस, अपने जिले का जानें हाल
हल्द्वानी। कोरेाना होली के आने से पहले कोरोना फिर से अपना रंग दिखा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 29 नये मामले सामने आए है।
जबकि राज्य में 53 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। प्रदेश में अब भी 328 लोग अपना उपचार करवा रहे हैं।
आज देहरादून जिले में 15 ,हरिद्वार में 6, अल्मोड़ा में 3, उधमसिंह नगर व पौड़ी 2—2,टिहरी में 1 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसके अलावा नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, व पिथौरागढ़ में आज कोई कोरोना रोगी नहीं मिला।
राज्य में 1 जनवरी 2022 से अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 91866 मरीजों में से 88098 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 3209 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। इस दौरान 271 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 328 है।