हिमाचल में कोरोना : चंबा में एक संक्रमित ने दम तोड़ा, राज्यपाल की बेटी समेत 121 नए कोरोना पाजीटिव आए सामने, 138 ने की घर वापसी
शिमला। पिछले 24 घंटे में हिमाचल में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया। यह मौत चंबा में हुई है। मृतक की उम्र 36 वर्ष थी। दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 121 नए मामले आए हैं।
इसमें प्रदेश के राज्यपाल की बेटी भी शामिल हैं। इस दौरान कांगड़ा जिले में 32, चंबा में 28, मंडी में 19, कुल्लू में 14, हमीरपुर में 8, बिलासपुर-शिमला में 7—7, सोलन में 4, ऊना और किन्नौर में 1-1 नया मामला सामने आया है।
हिमाचल न्यूज : विकास में कोई मनमुटाव न रखें — बद्दी विधायक पम्मी
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की बेटी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने गोवा जाने से पहले रेड टेस्ट कराया था जो पॉजिटिव आया है। अब स्वास्थ्य विभाग ने राज्पाल की बेटी का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया है।
नालागढ़ न्यूज : जमीनी विवाद में दो महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल
बताया जा रहा है कि बेटी के अलावा राज्यपाल के परिवार के तीन अन्य सदस्यों व राज भवन के पांच कर्मचारियों का भी सैंपल लिया गया है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 138 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 204337 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 199720 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले 1110 हैं। प्रदेश में अब तक 3489 संक्रमितों की मौत हुई है।