नालागढ़ न्यूज : जमीनी विवाद में दो महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल

नालागढ़। नालागढ़ के तहत पन्जेहरा के गुलाबपुरा सोडी में जमीनी विवाद के चलते एक परिवार पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार द्वारा गांव के ही कुछ लोगों पर जानलेवा हमले के आरोप लगाए गए हैं।


पीड़ितों का कहना है कि वह अपने खेत में काम कर रहे थे तो अचानक गांव के ही करीबन 16 लोग इकट्ठे होकर आए उन्होंने द्वारा डंडों व तेजधार हथियारों के साथ उनके पूरे परिवार पर हमला कर दिया । पीड़ितों ने कहा कि इससे पहले भी उन्हें आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।


इसको लेकर उन्होंने एसडीएम नालागढ़ समेत पुलिस विवाह एवं तहसीलदार तक को शिकायतें कीं लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। हमले में दो महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का जायजा लिया और मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल न्यूज : विकास में कोई मनमुटाव न रखें — बद्दी विधायक पम्मी

इस बारे में जब हमने सिविल अस्पताल नालागढ़ में तैनात डॉक्टर से बात की तो उन्होंने कहा कि छह लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में नालागढ़ अस्पताल में आए थे जिनका इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ पुलिस ने झिड़ीवाला में एक युवक से पकड़ी 1320 नशीली गोलियां, युवक को किया गिरफ्तार मामला दर्ज
नालागढ़ ब्रेकिंग : रामपुर के बुजर्ग की मिली अभीपुर के पास सड़क पर लाश, अज्ञात वाहन ने कुचला

हमने आरोपी मोहम्मद इकबाल से बात की तो उसने अपने ऊपर लगे हुए सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि जो लोग उनके ऊपर जानलेवा हमले का आरोप लगा रहे हैं, उनके द्वारा पहले उनके घर का रास्ता रोका गया और बरसात का पानी भी रोका गया। जिसके कारण उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने अपनी जमीन पर तुडी के कूप को हटाया गया और उसके बाद गाली-गलौच और फिर पथराव किया गया। इकबाल ने कहा कि उन्होंने जैसे तैसे अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : झंडूता का बैसाखी नलवाड़ मेला शुरू, एडीसी डा . निधि पटेल ने किया शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *