कोरोना इन उत्तराखंड : काफी समय बाद सिर्फ 12 मरीज आए सामने, कोई मौत नहीं, 16 की घर वापसी, 317 लोग अभी भी लड़ रहे जिंदगी की जंग

देहरादून। प्रदेश में भर में कोरोना के आज कई महीने बाद सबसे कम मरीज सामने आए हैं। उत्तराखंड में मात्र 12 लोगों के महामारी की पुष्टि हुई है। जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 16 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद डिस्चार्ज किया गया। आज किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। अब प्रदेश में कोरोना के मात्र 317 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।


स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में चार मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले। रूद्रप्रयाग व बागेश्वर में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल तथा टिहरी गढ़वाल में कोरोना का एक भी मरीज सामने नहीं आया।

आज उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर,पिथौरागढ़ व नैनीताल में एक—एक मरीज में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि हुई। इस तरह आज पूरे राज्य में 12 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया जो राहत भरी खबर है।


देह व्यापार के अड्डे @ उत्तराखंड : एक ही मालिक के दो स्पा पर पुलिस की रेड, छह युवतियों समेत 16 गिरफ्तार, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली

मौत से मुलाकात @ हल्द्वानी : छोटा कैलाश मार्ग पर दरकती पहाड़ी के ठीक नीचे बंद हो गई युवक की बाइक, फिर क्या हुआ… देखें वीडियो

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *