कोरोना अपडेट : स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सिर्फ 19 नए मरीज आए सामने, 24 ने की घर वापसी, इन 5 जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज कोई मौत नहीं, ब्लैक फंगस का एक रोगी मिला
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 मरीजों ने कोरोना पर विजय प्राप्त करते हुए घर वापसी की है। आज कोरोना से प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है। 396 लोगों का चिकित्सालयों में उपचार चल रहा है।
इस तरह तरह इस तरह प्रदेश में अब तक 342572 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं, जबकि 328759 मरीज मरीजों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है। 7370 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है।
आज अल्मोड़ा, बागेश्वर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में 1—1 जबकि चमोली में 2, देहरादून और उधम सिंह नगर में 6—6 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। अच्छी बात यह है कि टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में आज कोरोना का कोई मरीज सामने नहीं आया।
उधर ब्लैक फंगस का एक मामला आज एम्स ऋषिकेश में सामने आया, जबकि तीन मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ के बाद घर वापसी की है। अब तक प्रदेश में ब्लैक फंगस के 573 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 281 ठीक हो चुके हैं, जबकि 130 की जान जा चुकी है।