उत्तर प्रदेश… #रामपुर : स्वार के पास श्रमिकों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, गर्भवती महिला समेत दो की मौत, गर्भस्थ शिशु को भी नहीं बचाया जा सका

बाजपुर। यहां से लगते उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार क्षेत्र में दो दर्जन सवारियों से लदी पिकअप और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत में एक गर्भवती महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि बीस से ज्यादा अन्य लोग घायल हो गए।

घटना सोमवार की सुबह तीन बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर जिले के स्वार क्षेत्र में सोमवार की सुबह तीन बजे के आसपास यह हादसा हुआ। हादसे में हताहत हुए लोग बदायूं के सहसवान तहसील के जरीफपुर गडिया गांव निवासी दो दर्जन मजदूर एक एक पिकअप में सवार होकर कोसी के तट पर रेता छानने के लिए जा रहे थे।

गोपेश्वर… #रहस्यमय: एक परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध हालत में मौत

कोहरा अधिक होने के कारण उनकी पिकअप एक अनियंत्रित ट्रक से टकराने के बाद सउ़क के किनारे नाले में जा पलटी। इससे गाड़ी में बैठे लोग छिटक कर इधर उधर जा गिरे। हादसे में बदायूं के जरीफपुर गड़िया निवासी बबिता की मौत हो गई। बबिता छह महीने की गर्भवती थी। अलीगढ़ जिले के एक बच्चे की भी हादसे में मौत हो गई।

देहरादून… #सियासी संग्राम: हरदा के ट्वीट के बाद कांग्रेस में तूफान, हाईकमान ने हरीश रावत सहित वरिष्ठ नेताओं को ​दिल्ली किया तलब

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज: संदीप सांख्यान मिले बस दुर्घटना के घायलों से, दुख जताया


रामपुर मार्ग पर सोमवार तड़के तीन बजे रेत से लदे डंपर और मजदूरों से भरी पिकअप में घने कोहरे के बीच टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहन पानी से भरे नाले में पलट गए। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित दो दर्जन से अधिक श्रमकि घायल भी हुए हैं। सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गए। घायलों को स्वार सीएचसी पहुंचाने में मदद की। गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : चलती ट्रेन के गेट पर मोबाइल छीना, लूट का शिकार युवक की गिरकर मौत

पंजाब लुधियाना … #ब्रेकिंग: कोर्ट परिसर के वॉशरूम में ब्लास्ट, दो की मौत, पांच घायल


ग्राम जरीफपुर गढ़िया तहसील सहसवान जिला बदायूं निवासी मजदूर मसवासी स्थित कोसी के घाटों पर खनन की रेत को छानने का काम करते हैं। मजदूर सोमवार तड़के पिकअप से कोसी नदी के घाट पर जा रहे थे। इसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे। पिकअप जैसे ही स्वार से दो किलोमीटर पहले अपनी रसोई के पास पहुंची।

नालागढ़ … #सियासत : बसपा का दावा हिमाचल में नई ग्रामीण पर्यटन पॉलिसी लाएंगे : एम एल साहनी

तभी स्वार की ओर से आ रहे रेत से लदे डंपर और पिकअप घने कोहरे के बीच आमने-सामने आ गए। चालकों ने दोनों वाहनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों वाहनों की साइड टकरा गई। इस कारण पिकअप पानी से भरे नाले में जाकर पलट गई और डंपर भी पलट गया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। इसके बाद निकटवर्ती गांव धनौरा के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  28अप्रैल 2024 : आज दिन और आपका राशिफल

video

हल्द्वानी … #राजनीति : सीएम के पुतले के साथ प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सूचना मिलने पर कोतवाल हरेंद्र सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पिकअप में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस से स्वार सीएचसी भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बाद में बबिता की मौत हो गइ। उसके गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। हदसे में एक अन्य बच्चे की भी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *