पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : कोविड केयर सेंटर मुनस्यारी में भर्ती दंपति ने वहीं से बनवाया हल्द्वानी का ई-पास, टैक्सी भी बुक करवाई और भाग निकले, लेकिन रास्ते में ऐसे दबोचे गए

मुनस्यारी। टीआरसी में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित पति-पत्नी ने पहले तो वहीं से हल्द्वानी जाने के लिए ई पास बनवाया, इसके बाद आन लाइन ही टैक्सी बुक की और फिर स्वास्थ्य कर्मियों की आंखों में धूल झोंक कर वहां से चुपके से फरार हो गए। गनीमत रही कि स्वास्थ्य कर्मियों को उनके फरार होने की जानकारी ससमय मिल गई। कोविड पेशेंट की फरारी की जानकरी तुरंत ही पुलिस से शेयर की गई और फिर चला तलाशी अभियान। नायब तहसीलदार भुववन वर्मा व केयर सेंटर के नोडल अधिकारी मोहम्मद खालिद के हाथ जल्दी बाजी में स्कूटी ही लगी तो वे उस पर ही सवार होकर फरार दंपति की तलाश में निकल पड़े। गनीमत यह रही कि सेंटर से बाहर निकल कर उन्हें एक टैक्सी में सवार होते हुए किसी ने देख लिया था। उस व्यक्ति ने बताया कि टैक्सी थल की ओर गई है। इसी आधार पर जगह जगह पुलिस के बैरियर लगवा दिए गए। अंत में काफी दौड़भाग के बाद दंपति को गिनी बैंड पर टैक्सी का रूकवा कर उन्हें पकड़ा जा सका और दोबारा से कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया। अब प्रशासन उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रावाई करने की तैयारी कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रालम गांव निवासी कोरोना संक्रमित एक दंपति को बीते मंगलवार से टीआरसी के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। गुरुवार सुबह पति-पत्नी स्वास्थ्य कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। दोनों के एक वाहन में बैठकर थल की तरफ जाने की जानकारी मिलते ही क्वीटी में बैरियर लगा दिया गया। नोडल अधिकारी मोहम्मद खालिद और नायब तहसीलदार भुवन वर्मा स्कूटी से थल की ओर दौड़ पड़े। लगभग 30 किमी दूर गिनी बैंड के पास एक टैक्सी वाहन से दंपति को पकड़ लिया गया। उन्हें पकड़ने के लिए भी पुलिस कर्मियों को भी पीपीई किट पहनाई गई। तब कहीं जाकर फिर से कोविड केयर सेंटर पहुंचाया गया। बाद में दंपति ने बताया कि वे हल्द्वानी जाने की फिराक में थे। संक्रमित दंपति ने कोविड सेंटर से ही हल्द्वानी जाने के लिए ई-पास बनवा लिया था। यही नहीं उन्होंने केयर सेंटर से ही टैक्सी भी आन लाइन बुक कर ली। लेकिन अंत में उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके। अब प्रशासन दोनों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमादर्ज करने की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जज्बे को सलाम : उम्र के अंतिम पड़ाव पर रस्किन बांड ने खुद पर लिखी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *