नन्दादेवी मेले में आज नवमी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

अल्मोड़ा-ऐतिहासिक एवं पौराणिक मां नंदा देवी मेला 2023 अल्मोड़ा पंचम दिवस रविवार को मेले का शुभारंभ मेला व्यवस्थापक अनूप साह,मुन्ना वर्मा,ललित मोहन शाह, मुख्य पुजारी तारादत्त जोशी द्वारा पूजा-अर्चना कर किया गया।

मेला समिति के मीडिया प्रभारी मेला अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि आज महा नवमी के अवसर पर भोर से ही मां नंदा सुनंदा की पूजा अर्चना हेतु भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।वही निर्धारित समय अनुसार मल्ला महल में महिला झोड़ा दलों को मुख्य अतिथि सुशील शाह जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल एवं विशिष्ट अतिथि भैरव गोस्वामी महासचिव द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।तदोपरांत सभी महिला झोड़ा दल बाजार मार्ग से प्रदर्शन करते हुए नंदा देवी परिसर पहुंचे व अपने-अपने दलों की एक से एक बढ़कर कुमाऊनी संस्कृति मंच पर बिखेरी जिसमें सर्वदलीय नगर खोल्टा, मां दुर्गा शक्ति इंदिरा कॉलोनी,मां नंदा सर्वदलीय समिति घुश्मेश्वर महिला समिति,ढुंगाधारा अल्मोड़ा,वैभव श्री मां नंदा स्वयं सहायता समूह,ऑफिसर हॉस्टल डुबकियां,खत्याड़ी टीम देवी मंदिर खत्याड़ी, सरकार की अली, सयूनराकोट, सैनिक कॉलोनी माल ,आदर्श कॉलोनी माल, आंचल दल, सैम मंदिर खत्याड़ी व रैला पाली टीम के दलों द्वारा कुमाऊनी परंपरागत झोड़े प्रस्तुत किए। महिला दलों के झोड़ा कार्यक्रमों को चंदन सिंह नैनवाल एवं मोहित द्वारा हुड़के में सहयोग प्रदान किया।

इस भव्य आयोजन के अवसर पर रघुनाथ सिंह चौहान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष, कुंदन सिंह लटवाल पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष भाजपा, समिति के सलाहकार दिनेश गोयल, किशन गुरुरानी, खेल संयोजक हरीश कनवाल, अरविंद जोशी रीता दुर्गापाल मोहन कनवाल,डा० रमेश लोहुमी, हरीश बिष्ट जगत तिवारी डि० निर्मल जोशी,नीरज पंत, गंगा जोशी, हेमलता बर्मा, कुलदीप मेर, नमन बिष्टज आदि आदि मौजूद रहे।वहीं नंदा देवी मेला कमेटी के तत्वाधान में खेल प्रतियोगिता के संयोजक हरीश कनवाल नेतृत्व में प्रातः 7 बजे चौघानपाटा से रघुनाथ सिटी मॉल तक 14 वर्ष तक के बच्चों की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।जिसमें 40 बच्चों ने दौड़ में प्रतिभाग किया। वहीं राष्ट्रीय दृष्टिहीन संगठन के सदस्य अजय कुमार आगरी शिव भजन शिव शंकर तेरी महिमा अपार की प्रस्तुति दी गई।दूसरी ओर एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में संजय शाह रिख्खू से सह सांस्कृतिक संयोजक/ प्रभारी मेला एडम्स कॉलेज, सह सांस्कृतिक संयोजक दिनेश मठपाल एवं आशुतोष भट्ट के नेतृत्व में महिला भजन एवं संस्कार गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वहीं रात्रि 7 बजे से नंदा देवी मंदिर परिसर में सीनियर वर्ग की एकल नृत्य प्रतियोगिता तथा रात 8 बजे से स्टार्ट नाइट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा एडम्स कॉलेज के प्रांगण में विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुति वी स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के लोगों के जीवन का अध्ययन कर  उन्हें बेहतर तरीके से जानने की है आवश्यकता- प्रो. शेखर पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *