हिमाचल ब्रेकिंग : कोविड-19 के चलते बीबीएन सहित पूरे प्रदेश में सख्त हुआ कर्फ्यू
नालागढ़। पूरे हिमाचल के साथ-साथ प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में भी कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर संपूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है। आपको बता दें कि सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली थी, लेकिन 11 बजे के बाद सभी दुकानें बंद करवा दी गई है। केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चालू हैं।11 के बाद पूरे बाजारों में सन्नाटा छा गया है और लोग अपने ही घरों में बंद हो चुके हैं। बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा यह बंदिशे जारी की है, जिसके चलते अब कोविड-19 के कारण दुकानें सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक ही खुली रहेंगी।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए DSP नालगढ़ विवेक ने बताया कि सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक ही दुकानें खोलने के आदेश है। उसके बाद दुकानों को बंद करवाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों को प्यार से समझा रही है और को भी 19 के नियमों के प्रति जागरूक कर रही है उन्होंने कहा कि जो भी नियमों का पालन नहीं करेगा उसके बाद में उनके चालान भी काटे जा रहे हैं।