Almora ब्रेकिंग ….. पानी की टंकी में मिला चार दिन से लापता 44 वर्षीय युवक  का शव पास में मिला सुसाइड नोट

अल्मोड़ा। बीते 4 दिन से अपने घर से लापता युवक का पानी की टंकी में शव मिला , बताया जा रहा है कि मृतक मेडिकल कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार तहसील भनोली के नायला कछियोला निवासी दिनेश चंद्र पांडे उम्र 44 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र पांडे बीते पहली दिसंबर की सुबह घर से लापता हो गया था। स्वजनों ने दन्यां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह सुबह के समय घर से मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के लिए निकला था,जब युवक घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने संभावित जगहों पर खोजबीन की। घर से कुछ ही दूर युवक की स्कूटी और मोबाइल मिल गया। इधर रविवार को दिन में घर के समीप पानी की टंकी में युवक की लाश दिखाई दी। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

इधर इस मामले में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि सुसाइट नोट में किसी महिला का बार-बार फोन आने की बात लिखी गई थी। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटी, दो बेटों का परिवार छोड़ गया है।सुसाइड नोट में युवक ने यह भी लिखा है कि वह 6 माह से डिप्रेशन है। अलबत्ता युवक की मौत पूरी तरह संदिग्ध है।  सुसाइड नोट में लिखी गई बातों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। कॉल डीटेल मंगाई गई है। जल्द ही कारणों का पता लगा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर न्यूज : पांच दिन बाद भी फौजी नहीं पहुंचा ड़्यूटी पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *