युवक को मारी गोली: उपचार के दौरान मौत,जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाश ने युवक को गोली मार दी थी, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर उदय शंकर सिंह ने बताया कि घटना का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

बकेवर थाना क्षेत्र की मुसाफा चौकी से चंद किलोमीटर दूर अज्ञात बदमाश ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सोते समय रजाई के ऊपर से मारी गई। सूचना पर बकेवर पुलिस व फोरेंसिक टीम सहित फतेहपुर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, बिंदकी सीओ सुशील कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे।

मृतक के पिता राजकुमार सविता ने बताया कि उनका पुत्र शीलू सविता उर्फ इंद्रकुमार (28) वर्षीय उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी कर रहा था। सोमवार की रात लगभग आठ बजे वह सभी परिजनों के साथ खाना खाने के बाद छत पर पढ़ाई करने चला गया था। देर रात शीलू के चिल्लाने पर मां छत पर पहुंची।

आसपास के परिजनों को बुलाया, जहां पर शीलू गोली लगने से घायल अवस्था मे पड़ा था और गोली मारने वाला अज्ञात व्यक्ति फरार हो गया था। आनन फानन पुलिस को सूचना दी। इसके बाद जहांनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसको तत्काल कानपुर रेफर कर दिया गया था। हैलट में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पिता बोले- किसी से कोई रंजिश या विवाद नहीं था
घटना की खबर मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया। पिता का कहना है कि शीलू बहुत ही सीधा लड़का था। हम लोगों का किसी से कोई रंजिश या विवाद नहीं था। हालांकि, ग्रामीणों में बहन का प्रेम प्रसंग के कारण घटना होने की चर्चा रही। घटना के समय घर पर शीलू के पिता राजकुमार, मां सरोज व दादी सुखरानी ही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज : दिग्गल क्षेत्र में विद्यार्थियों और आईटीआई प्रशिक्षुओं ने किया शत प्रतिशत मतदान का वादा

रो-रोकर बुरा हाल परिजनों का
मृतक दो भाई-दो बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी एक विवाहित बहन शिल्पा और स्वाति व छोटा भाई शानू कुवैत में रहता है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर उदय शंकर सिंह ने बताया कि घटना का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज : देवधार मंदिर में वार्षिक भंडारा 19 को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *