जरा संभलकर…देहरादून : श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा खुली पर सड़कें बदहाल
देहरादून। उत्तराखंड में दो दिन पहले आसमान से बरसी आफत ने जमकर बर्बादी की दुखद भरी कहानी लिख दी। जिस कारण आस्था के मतवाले चार धाम के दर्शन नहीं कर पाए।
अब श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। मौसम खुलते ही अब चारधाम यात्रा फिर से संचालित कर दी है। ऐसे में श्रद्धालु एक बार फिर से गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम की यात्रा कर सकते हैं। लेकिन अभी जोशीमठ में मार्ग बंद होने के चलते बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू नहीं हो पाई है।
पूर्व में मौसम विभाग ने प्रदेश में 18 और 19 तारीख को रेड अलर्ट जारी किया था।
जिसके बाद राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया था। वहीं, अब मौसम खुलने के बाद चारधाम यात्रा आज से दोबारा शुरू कर दी गई है। वहीं, अभी जोशीमठ के पास बारिश कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने के कारण मार्ग बंद है। जिसके चलते अभी बदरीनाथ धाम के लिए यात्रा शुरू नहीं हो पाई है।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि नैनीताल का कालाढूंगी वाला रास्ता खुल गया है और वहां फंसे हुए पर्यटकों को निकाला गया है। हल्द्वानी से अल्मोड़ा का मुख्य मार्ग बाधित है।
अभी उसमें समय लगेगा क्योंकि वह कई जगह से टूटा हुआ है। गढ़वाल में मौसम खुल चुका है और चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI