दुखद…#देहरादून : अंडरग्राउंड पानी के टैंक में मिली घर के नौकर की लाश

देहरादून। एक घर के अंडरग्राउंड पानी के टैंक में गिरने से एक नौकर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना मिली की 12A मोहनी रोड दून इंटरनेशनल स्कूल के पास एक घर के अंडरग्राउंड पानी के टैंक में एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी है । इस सूचना पर तुरंत चौकी प्रभारी आराघर व चीता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति की डेड बॉडी पानी के अंडरग्राउंड टैंक के अंदर पानी में पड़ी थी।

सफलता…#हल्द्वानी : पुलिस ने दबोचा ट्रक चालकों का लुटेरा, तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद

मौके पर तुरंत सीओ डालनवाला जूही मनराल व एसपी सिटी सरिता डोभाल पहुंचे व गहनता से छानबीन की। मृतक की डेड बॉडी को बाहर निकाल कर देखा तो उसकी पहचान मकान मालिक दिनेश आनंद ने अपने घरेलू नौकर गोपी ताती पुत्र कांचा ताती निवासी गुरुजंग जोड़ा चाय बागान जलपाईगुड़ी मॉल वेस्ट बंगाल उम्र 54 वर्ष के रूप में की ।

गिरफ्तारी…#लालकुआं : गोला गेट से चाकू के साथ युवक भी दबोचा

यह भी पढ़ें 👉  बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने कैंची धाम के दर्शन किए, देखें वि​डियों

उन्होंने बताया कि गोपी उनके पास पिछले 15 सालों से काम कर रहा था। तीन-चार दिन से वह घर में दिखाई नहीं दे रहा था। हमने सोचा कि वह अपने गांव चला गया होगा क्योंकि वह अक्सर ऐसा पहले कई बार जा चुका था। गोपी अत्यधिक शराब पीने का आदी था। जब दो-तीन दिनों से घर के पानी के नलों में पानी में बदबू आने लगी तो आज उन्होंने टैंक की सफाई के लिए प्लंबर बुलाकर देखा तो गोपी की डेड बॉडी टैंक के अंदर पड़ी थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े बिजली के दाम

शिक्षा…#देहरादून : साइना नेहवाल और रुपिंदर पाल को 10 को मिलेगी डीलिट मानद उपाधि

मृतक गोपी का पंचायत नामा किया गया तो कोई चोट के निशान नहीं मिले। मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक के परिजनों को सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल में सूचना दी गई है जो कि वहां से चल दिए हैं। उनके पहुंचने के उपरांत मृतक का दाह संस्कार कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *