ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े बिजली के दाम

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड में बिजली दरों में करीब-करीब सात फीसदी तक इजाफा हुआ है। ऐसे में उपभोक्ताओं को बिजली खर्च करने के लेिए अब हर महीने अतिरिक्त रुपये चुकाने होंगे। बीपीएल श्रेणी के अलावा हर श्रेणी पर बिजली दरों को बढ़ा दिया गया है।

ऊर्जा निगम ने विद्युत नियामक आयोग को बढ़ोत्तरी का जो प्रस्ताव भेजा था, आयोग ने उसमें संशोधन कर बढ़ोत्तरी को 6.92 प्रतिशत की है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग-यूईआरसी ने शुक्रवार को नई दरों का ऐलान किया।

नई दरें उपभोक्ताओं पर एक अप्रैल 2024 से ही लागू होंगी। लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद हुई बढोत्तरी से उपभोक्ता हैरान हैं। शुक्रवार को विद्युत नियामक आयोग मुख्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने बताया कि ऊर्जा निगम ने 12562.27 करोड़ का खर्चा बताते हुए उसी अनुरूप दरों में बढ़ोत्तरी की मांग की थी। आयोग ने खर्चों को सीमित करते हुए सिर्फ 10690.03 करोड़ का खर्चा ही स्वीकार किया है।

इस तरह आयोग ने ऊर्जा निगम के 1872.24 करोड़ के खर्चों को खारिज कर आम उपभोक्ताओं को राहत दी। इसी कारण बढ़ोत्तरी सिर्फ 6.92 प्रतिशत पर सीमित रही। घरेलू श्रेणी के ऐसे उपभोक्ता, जो सिर्फ 100 यूनिट तक ही बिजली खर्च करते हैं, उनकी दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 12.54 लाख है। 400 यूनिट तक खर्च करने वाले घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं की उत्तराखंड में संख्या 22 लाख है।

जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 82 प्रतिशत है। कमर्शियल श्रेणी में 30 से 45 पैसे, एलटी इंडस्ट्री में 25 पैसे, एचटी इंडस्ट्री में 50 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया। इस अवसर पर सचिव नीरज सती, निदेशक तकनीकी प्रभात डिमरी, निदेशक वित्त दीपक पांडे मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग :परवाणू में दो मंदिरों के बीच खैर के पेड़ से लटका मिला बीस साल के युवक का शव, यहां का था रहने वाला

फिक्स चार्ज भी बढ़ाया
आयोग ने इस बार बिजली दरों के साथ ही फिक्स चार्ज में भी बढ़ोत्तरी की है। आम घरेलू उपभोक्ता का फिक्स चार्ज 15 से 20 रुपये प्रति किलोवाट बढ़ाया है। कमर्शियल श्रेणी में फिक्स चार्ज दस से 20 रुपये प्रति किलोवॉट तक बढ़ाया है। उद्योगों का फिक्स चार्ज 15 रुपये से 117 रुपये प्रति किलोवॉट तक बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: गंगा में नहाने के दौरान बहा दिल्ली का युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

समय पर बिल देने वालों की छूट कायम
आयोग ने समय पर बिजली बिलों का भुगतान करने वालों को छूट इस बार भी कायम रखी है। हालांकि छूट को इस बार बढ़ाया नहीं गया है। जबकि पिछली बार इसी छूट को बढ़ाया गया था। ऑनलाइन बिल जमा कराने पर छूट को पिछले साल 1.25 प्रतिशत से बढ़ा कर 1.50 प्रतिशत कर दिया गया है। अन्य माध्यमों से समय पर बिलों का भुगतान करने वालों की छूट 0.75 प्रतिशत से बढ़ा कर एक प्रतिशत कर दी गई है। इस साल छूट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एक सीओ के भरोसे 15 थाने और सात चौकियां

हर महीने 25 से 160 रुपये का झटका
घरेलू श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिलों में 25 रुपये से लेकर 160 रुपये का झटका लगेगा। 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों का बिल 25 रुपये, 200 यूनिट वालों का 60 रुपये, 300 यूनिट वालों का 120 और 400 यूनिट तक खर्च करने वालों का बिल हर महीने 160 रुपये तक बढ़ जाएगा।

उत्तराखंड में इस तरह बढ़ी बिजली दरें
कैटेगरी एक अप्रैल 2022 एक अप्रैल 2023 एक अप्रैल 2024
100 यूनिट 2.90 3.15 3.40
100-200 4.20 4.60 4.90
200-400 5.80 6.30 6.70
400 से ऊपर 6.55 6.95 7.35

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *