सम्मान @ देहरादून : एसजेवीएन के अध्यक्ष व एमडी नन्द लाल शर्मा का पालमपुर यूनिवर्सिटी में विशिष्ट पूर्व छात्र के रूप में हिमाचल के राज्यपाल ने किया सम्मान

देहरादून। हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल राजेन्‍द्र अर्लेकर और हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर ने एसजेवीएन के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा को आज एक सम्‍मान पत्र भेंट किया तथा चौधरी श्रवण कुमार, हिमाचल प्रदेश विश्‍वविद्यालय, पालमपुर के विशिष्‍ट पूर्व छात्र के रूप में सम्‍मानित किया। हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल, जो देश के प्रख्‍यात सीएसके कृषि विश्‍वविद्यालय पालमपुर (सीएसकेएचपीकेवी) के कुलाधिपति भी हैं द्वारा विश्‍वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह की अध्‍यक्षता कर रहे थे । मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर दीक्षांत समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शांता कुमार सम्‍मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।


दीक्षांत समारोह में , 393 डिग्री प्राप्‍तकर्ताओं में से 21 शोध छात्र थे, जिन्‍होंने पीएचडी की डिग्री प्राप्‍त की, इन में से 8 को स्‍वर्ण पदक से सम्‍मानित किया गया । इस अवसर पर 110 विद्यार्थियों ने मास्‍टर्स की डिग्री तथा 262 विद्यार्थियों ने स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की ।
इस भव्‍य समारोह में राज्‍यपाल ने विश्‍वविद्यालय के विशिष्‍ट पूर्व छात्रों को सम्‍मान पत्र भी भेंट किए। नन्‍द लाल शर्मा, जो विश्‍वविद्यालय के एक पूर्व छात्र हैं, को प्रशासनिक सेवाओं और विद्युत क्षेत्र में उनके उत्‍कृष्‍ट योगदान तथा भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के केन्‍द्रीय सार्वजनिक उपक्रम एसजेवीएन में अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निेदेशक के रूप में उनके गतिशील नेतृत्‍व के लिए सम्‍मानित किया गया ।
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के डोहक गांव में 12 फरवरी,1964 को एक कृषि परिवार में जन्‍मे शर्मा ने सरकारी सीनियर सेकेण्‍डरी स्‍कूल लठियाणी (जिला ऊना) से स्‍कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद 1985 में तत्‍कालीन कृषि महाविद्यालय सोलन से बीएससी (कृषि) की शिक्षा पूर्ण की । इन्‍होंने 1987 में सीएसके हिमाचल प्रदेश कृषि विश्‍वविद्यालय से कृषि अर्थशास्‍त्र में एमएससी की डिग्री पूर्ण की । नन्‍द लाल शर्मा ने इंटरनेशनल सेंटर फॉर प्रोमोशन ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (आईसीपीई) यूनिवर्सिटी ऑफ ल्‍युबल्‍याना , स्‍लोवोनिया (यूरोप) से बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन में मास्‍टर्स (एमबीए) भी किया है ।

सुसाईड वीडियो @ काशीपुर: पशु आहार फैक्ट्री मालिक ने फंदे पर लटकने से पहले बनाया वीडियो, बोला— जो भी मिले 420—धोखेबाज मिले, अब जान फना कर रहा हूं


नन्‍द लाल शर्मा ने वर्ष 1989 में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत की । इन्‍होंने जुलाई,2008 में एसजेवीएन में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में ज्‍वाईनिंग से पहले हिमाचल प्रदेश सरकार में विभिन्‍न पदों पर कार्य किया ।

चोरी पर सीनाजोरी @ काशीपुर : नशेड़ियों के जमावड़े का विरोध किया तो घर में घुसकर धो गए

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : भाजपा ने 26/11 मुंबई हमले के विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निगम को दिया मुंबई उत्तर मध्य का टिकट


सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) द्वारा अखिल भारतीय खुली प्रतियोगिता के माध्‍यम से चयनित शर्मा को मार्च, 2011 में एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) के रूप में नियुक्‍त किया गया । निदेशक(कार्मिक) के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान , इन्‍होंने अनेक मानव संसाधन इन्‍टर्वेशनों का सूत्रपात किया तथा इन्‍हें सफलतापूर्वक स्‍थापित करके एसजेवीएन के लिए एक नई व्‍यावसायिक योजना के पुनर्निमाण में उत्‍कृष्‍ट योगदान दिया है ।

उड़ गये पंछी @ उत्तराखंड : नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़ कर एक दर्जन नशेड़ी फरार, एक नाबालिग भी शामिल


दिसम्‍बर,2017 में अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निेदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के पश्‍चात् श्री शर्मा, भारत, नेपाल तथा भूटान में परियोजनाओं के प्रचालन एवं निर्माण करने के साथ-साथ एसजेवीएन को एक विविध बहुराष्‍ट्रीय विद्युत कंपनी के रूप में स्‍थापित करने हेतु अग्रणी रहे हैं। एसजेवीएन जिसने एक जलविद्युत कंपनी के रूप में शुरूआत की थी ने आज शर्मा के नेतृत्‍व में थर्मल विद्युत, पवन और सौर ऊर्जा उत्‍पादन तथा विद्युत पारेषण के क्षेत्र में भी सफलतापूर्वक प्रवेश कर गई है।
आज एसजेवीएन के पास पाइपलाइन में लगभग 10,000 मेगावाट क्षमता की 31 परियोजनाओं का एक सुदृढ़ पोर्टफोलियो है। इसके साथ एसजेवीएन ने अपने लिए वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, वर्ष 2030 तक 12000 मेगावाट तथा वर्ष 2040 तक 25000 मेगावाट स्‍थापित क्षमता हासिल करने का महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍य निर्धारित किया है । पुरस्‍कार वितरण समारोह में बोलते हुए शर्मा ने कहा, “विश्‍वविद्यालय में इस प्रकार सम्‍मानित होना मुझे विनयशील बनाता है जहां कभी मैंने एक छात्र के रूप में कड़ी मेहनत की थी । ”

यह भी पढ़ें 👉  हेमकुंड साहिब यात्रा: सेना के जवानों ने 4 किमी बर्फ हटाकर आवाजाही की सुचारु

वेलकम हाकी स्टार @ सितारगंज: देश के लिए खेलना ही गर्व की बात- सिमरनजीत सिंह


एक मिनी रत्‍न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपानी का नेतृत्‍व करने में विद्युत क्षेत्र तथा नेतृत्‍व में उनके योगदान के बारे में शर्मा ने कहा , “ नेतृत्‍व एक बहुत बड़ी जिम्‍मेदारी है और लीडर को सबसे आगे रहकर अगुवाई करनी पड़ती है। जैसाकि प्रसिद्ध अमरीकी लेखक जॉन सी मैक्‍सवैल कहते हैं ‘एक नेता वह है जो रास्‍ते को पहचानता है, रास्‍ते पर चलता है और सबको रास्‍ता दिखलाता है। ’
राज्‍यपाल अर्लेकर ने अपने संबोधन में उपाधि प्राप्‍त करने वाले समस्‍त मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा उनसे नि:स्‍वार्थ भाव से राज्‍य और देश की सेवा करने का आग्रह किया । समारोह में उपस्थित गणमान्‍य व्‍यक्तियों में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष विपन परमार सम्‍मानीय अतिथि के रूप में तथा कृषि, पशुपालन तथा मत्‍स्‍य पालन , ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्‍द्र कंवर विशिष्‍ट अतिथि के रूप में शामिल थे । इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर ने मुख्‍य अतिथि के रूप में तीन पुस्‍तकों, एक संग्रह तथा एक रिपोर्ट का विमोचन किया ।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर ब्रेकिंग: एचआरटीसी की बस दुर्घटना ग्रस्त

विधानसभा कूच @ देहरादून : पुलिस ने रिस्पना पर रोका तो उक्रांद का ने वहीं कर दिया धरना प्रदर्शन, पुलिस से तीखी नोंक झोंक


इससे पूर्व प्रोफेसर एच.के. चौधरी , कुलपति सीएसकेएचपीकेवी ने इस अवसर पर राज्‍यपाल और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों का स्‍वागत और सम्‍मान किया । उन्‍होंने विश्‍वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी जिसमें संस्‍थान द्वारा सम्‍पन्‍न शैक्षणिक वर्ष में की गई प्रगति का विवरण था ।
राज्‍यपाल अर्लेकर ने अपने संबोधन में उपाधि प्राप्‍त करने वाले समस्‍त मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा उनसे नि:स्‍वार्थ भाव से राज्‍य और देश की सेवा करने का आग्रह किया ।

हमलावर हुई कांग्रेस @ बागेश्वर : पूर्व विधायक फर्सवाण डीएम कार्यालय पर एक दिन के उपवास पर बैठे

समारोह में उपस्थित गणमान्‍य व्‍यक्तियों में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष विपन परमार सम्‍मानीय अतिथि के रूप में तथा कृषि, पशुपालन तथा मत्‍स्‍य पालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्‍द्र कंवर विशिष्‍ट अतिथि के रूप में शामिल थे । इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर ने मुख्‍य अतिथि के रूप में तीन पुस्‍तकों, एक संग्रह तथा एक रिपोर्ट का विमोचन किया ।
इससे पूर्व प्रोफेसर एच.के. चौधरी , कुलपति सीएसकेएचपीकेवी ने इस अवसर पर राज्‍यपाल और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों का स्‍वागत और सम्‍मान किया । उन्‍होंने विश्‍वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी जिसमें संस्‍थान द्वारा सम्‍पन्‍न शैक्षणिक वर्ष में की गई प्रगति का विवरण था ।

चंपावत@ देवीधुरा के बग्वाल में आठ मिनट चला पत्थर युद्ध, 75 का बहा रक्त, मां बाराही हुई प्रसन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *