शिक्षा…#देहरादून : चार फेस का कठिन एग्जाम पास कर सके तो दुनिया के किसी भी कोने के बच्चे द दून स्कूल में निशुल्क करेंगे पढ़ाई
देहरादून। अब राजधानी के द दून स्कूल में दुनिया के किसी भी कोने के मेधावी छात्र निशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे। बशर्ते इसके लिए द दून स्कूल स्कॉलरशिप परीक्षा पास करनी पड़ेगी। लेकिन यह प्रवेश परीक्षा पीसीएस और आईएएस से भी बढ़कर देखी जा रही है।
क्योंकि पीसीएस और आईएएस के सलेक्शन के लिए एग्जाम तीन बार फेस करना होता है। जबकि यहां चार बार एग्जाम फेस करने के बाद ही छात्र—छात्राओं को निशुल्क प्रवेश मिल पाएगा।
इस बार अक्तूबर के पहले सप्ताह में द दून स्कूल स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया। परीक्षा में उत्तर भारत के चार केंद्रों पर करीब 200 छात्रों ने भाग लिया।
जो छात्र परीक्षा में पास होंगे, वह दिसंबर में होने वाली मुख्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा पास करने बाद स्कूल की प्रवेश परीक्षा देनी होगी। आखिर में स्कूल की कमेटी इंटरव्यू लेगी। जो छात्र तीनों चरणों में खरा उतरेगा, उसे स्कूल में प्रवेश मिलेगा और छात्र की पूरी पढ़ाई का खर्चा स्कूल स्कॉलरशिप पर करवाएगा।
हालांकि छात्रवृत्ति कितने प्रतिशत रहेगी यह फैसला स्कूल कमेटी की ओर से लिया जाएगा। स्कूल की जनसंपर्क अधिकारी कीर्तिका जुगरान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देेश्य मेधावी बच्चों को मौका देना है। सालाना फीस करीब 10 लाख रुपये हमारा प्रयास रहेगा कि हम हर साल द दून स्कूल स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन करें। स्कूल में सातवीं से 12वीं कक्षा तक 537 छात्र हैं।
हर साल यहां 7वीं में 74 से 80 और आठवीं में 14 से 20 सीटों के लिए लिखित प्रवेश परीक्षा एवं इंटरव्यू होता है। स्कूल की सालाना फीस करीब 10 लाख रुपये है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI