आस्था…#देहरादून : चारधाम में 26 दिन में एक लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन
देहरादून। कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा पर कुछ दिन विराम लगने के बाद 18 सितंबर से खुले चार धाम यात्रा में अब तक करीब 1 लाख से अधिक लोगों ने पुण्य दर्शन किए।
18 सितंबर से 13 अक्टूबर तक यानी 24 दिन में एक लाख का आकड़ा पार हो गया है। कोरोना की बीमार दर किनार कर प्रतिदिन यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
बुधवार को श्री बदरीनाथ धाम 2418, श्री केदारनाथ धाम 4208 (हेली यात्री सहित), श्री गंगोत्री धाम 466, श्री यमुनोत्री धाम 784 यात्रियों ने दर्शन किए। चारों धामों में कुल 7876 दर्शनार्थियों ने दर्शन किए। केदारनाथ में सांयकालीन आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI