अल्मोड़ा ब्रेकिंग : सल्ट में रामगंगा नदी में बहे मुरादाबाद निवासी पिता -पुत्र, परिवार के साथ आए थे रामगंगा स्नान को, तलाश जारी

अल्मोड़ा। जिले के सल्ट क्षेत्र में मरचूला गांव के पास रामगंगा में मुरादाबाद के पिता —पुत्र बह गए। उनकी तलाश जारी है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। नदी में बहे पिताऋपुत्र कीतलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

बागेश्वर हादसा अपडेट : वीडियो/ आधी रात को मकान के पीछे से दबे पांव आया काल, पति—पत्नी और बेटे की मौत— ग्रामीण, कई पशु भी मलबे में दबे, एसडीआरएफ को बंद रास्तों ने रोका

जानकारी के मुताबिक मरचूला के मुरादाबाद से से आए कुछ लोग रामगंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इसर बीच नदी में पानी का स्तर उपर उठने लगा। पानी बढत्रता देख के बीच जाकर स्नान कर रहे कुछ लोग तो किसी तरह बचकर किनारे निकल आए। लेकिन शेष लोग वहीं फंस गए। बाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रस्सियां फेंक कर उन्हें भी नदी से बाहर निकाला।

हल्द्वानी एक्सक्लूसिव : गुस्साई एएनएम का व्हाट्सअप पर इस्तीफा, मचा हड़कंप, अधिकारियों ने फोन पर मनाया

इसी क्रम में एक पिता-पुत्र पानी में बह गए। ग्रामीणों के अनुसार पुत्र तो रस्सी पकड़ कर निकलने ही वाला था कि अचाक उसके हाथ से रस्सी छूट गई और वह पानी में बह गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर से दोनों की मलाश शुरू की लेकिन वे अब तक नहीं मिल सके हैं। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घटना तकरीबन एक बजे की है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पंत ने बताया कि बहने वाले दोनों लोग मुरादाबाद निवासी बताए जा रहे है। वे यहां अपने परिवार के साथ नहाने के लिए आए थे। पंत ने बताया कि दोनों की तलाश जारी है। सर्च आपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़: सीट पर बैठे-बैठ ही कुचल गए दो के सिर, लटकते रहे धड़, आठ की मौत

आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse sj media house 1

Sj media himachal Sj media house 20

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *