हल्द्वानी… #मांग : डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, सड़कों की मांग
हल्द्वानी। भीमताल कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के नेतृत्व एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को धारी ब्लॉक के अंतर्गत मुख्य मार्गों का ज्ञापन प्रेरित किया। मुख्य मोटर मार्ग से ग्राम अमदौ तक 5 किमी मोटर मार्ग निर्माण, मुख्य मोटर मार्ग से तोक खपाल ( दुदुली ) तक 5 किमी मोटर मार्ग निर्माण की मांग की
मनोज शर्मा ने कहा कि प्रसव पीड़ित महिलाओं व बीमार व्यक्तियों को भारी परेशानी उठाकर अस्पताल पहुंचना पड़ता है। किसानों के उत्पाद समय पर मंडी नहीं पहुंच पाते हैं। बच्चों को स्कूल आने—जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस कारण यहां से पलायन हो रहा है। जबकि पिछली हरीश रावत की सरकार में इन सड़कों के निर्माण के लिए आगणन बना सर्वे हुआ।
सरकार बने हुए 5 साल हो गए हैं। आगणन अभी भी शासन में लंबित है। कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी। यही हाल बहुप्रतीक्षित विर्सिगया मोटर मार्ग निर्माण का है। ग्रामीण लगातार मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दे रहे हैं। लेकिन सरकार सुध लेने को तैयार नहीं है।
ग्रामीण ज्ञापन देते—देते थक गए, परन्तु सरकार सोई हुई है। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए तत्काल तीनों मोटर मार्गों के निर्माण के लिए संबंधित को निर्देशित करने के लिए राज्यापाल से अनुरोध किया है।