हल्द्वानी…परेशानी : पहले अ​मृत परियोजना, उसके बाद गैस पाइप लाइन,फिर नाली और अब सड़क शांति नगर—अंबिका विहार में डेढ़ साल से फैला पड़ा है विभागीय रायता

हल्द्वानी। पहले अमृत परियोजना, फिरगैस पाइप लाइन, उसके बाद नाली और आधी अधूरी सीवरेज लाइन पिछले डेढ वर्ष से नैनीताल रोड स्थित अंबिका विहार और शांतिनगर की सड़कें खुदी पड़ी है। कहीं रोड़ियां व बजरी के ढेर लोगों का रास्ता रोक रहे हैं तो कहीं सड़क बनाने के लिए लाई गई मशीनें बीच सड़क पर आने जाने वालों का मुंह चिड़ा रही हैं। और काम की बात तो यह है कि इतने कामों में से कोई भ्ज्ञी काम अभी तक सिरे नहीं चढ़ सका है। एक सड़क बनी तो वह आधे तक ही बन सकी है।

अमृत परियोजना की पाइप लाइनें बिछ गई लेकिन पानी छोड़ने पर वे जगह जगह लीक कर रही है। अब उसी के उपर सड़क बिछाने की तैयारी की जा रही है। नालियां बनी तो वे भी आधी अधूरी हैं। हालात यह है कि जिस सड़क पर चुनाव से पूर्व सबसे पहले शिलान्यास का शिलापट नगर निगम की ओर से लगाया गया था वह आज तक पूरी नहीं हो सकी है। इससे अंबिका विहार और शांतिनगर दोनों कालोनी के निवासियों में गुस्सा पनप रहा है।

देहरादून…स्थानांतरण : दो अईएएस और एक पीसीएस अफसर का स्थानांतरण


दरअसल नैनीतल रोड़ और मुखानी—पनचक्की रोड के बीच आता है शांतिनगर, यहां काली माता मंदिर से मयूरी होटल होते हुए नैनीताल रोड तक का हिस्सा अंबिका विहार में आता है। इस पूरे इलाके में पिछले डेढ़ वर्ष से विकास के नाम पर नगर निगम ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। सबसे पहले यहां की सड़कों को अृमत परियोजना की पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खोदा गया।

उत्तराखंड…यहां पकड़ा गया सहारनपुर से लाया पांच कुंतल पनीर, सैंपल भरे

यह भी पढ़ें 👉  लोक कलाकारों ने लोक गायक स्वर्गीय गोविंद सिंह रावल रीठागाड़ी को अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

कुछ दिन बाद पाइप लाइन बिछा कर गड्ढे तो बंद कर दिए गए लेकिन बरसात में गड्ढो की सारी मिट्टी धर गई और सडत्रक बदहाल हो गई। यहां तक भी ठीक था, अब जब ट्रायल के लिए इस पाइप लाइन में पानी छोड़ा जा रहा है तो जगह जगह पाइप लाइन में लीकेज सामने आ रही है। इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। फिलहाल इस परियोजना से लोगों के घरों में कनेक्शन नहीं दिए गए हैं।

उत्तराखंड…ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री का नजदीकी बताकर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का झांसा दिया और 2.36 लाख ले उड़ी महिला ठग, केस


इसके कुद ही महीनों बाद यहां आ पहुंचे गैस पाइप लाइन वाले। उन्होंने दोनों ओर से सड़क को खोदा और पाइप बिछाने के नाम पर मिट्टी को बेच दिया। फिर भी जैसे तैसे रो धो कर ठेकेदार ने गड्ढे भी भ्रर दिए। लेकिन ठीक इसके बाद शुरू हो गया। सड़क के दोनों किनारों पर नाली बनाने का काम। सड़क की खुदाई शुरू हो गई। इसी के साथ शुरू हो गया नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का विवाद। हर रोज के झगड़े के बाद नाली बनाने का काम कछुआ गति से बढ़ता रहा। कई जगहों पर अभी भी नाली नहीं बन सकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

सूर्य ग्रहण… इस बार 30 अप्रैल की रात को लगेगा वर्ष का पहला खण्डग्रास सूर्यग्रहण, देखें क्या जानकारी लाए हैं आचार्य पंकज पैन्यूली


इसी बीच सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया। नैनीताल रोड से देवाशीष होटल के नजदीक से शांतिनगर के लिए रोड बनाने का काम शुरू हुआ, यह काम जैसे तैसे निपटा तो अब इस रोड़ को पनचक्की के रोड से जोडने वाली गाली का डामरीकरण होना बाकी है। लोक निर्माण विभाग ने यहां कई दिन पहले बजरी व रोड़िया डाल दी थी, डामर बनाने की बड़ी मशीन पर तीन दिन से यहां तिराहे पर लाकर खड़ी कर दी गई है।

उत्तराखंड…बाप रे: जोशीमठ के पास बदरीनाथ मार्ग पर ऐसे टूटा पहाड़, वीडियो देख कर ही कांप रही है रूह

इससे दूसरी गली से आने वाले लोगों का रास्ता जाम होकर रह गया है। लोग ठेकेदार को ढूंढ कर मशीन को हटाने की गुहार लगा रहे हैं। दूसरी ओर मयूर होटल वाली गली में अचानक सीवरेज का काम शुरू कर दिया गया। दो घरों तक सीवरेज पहुंचाने के बाद यह काम भी ‘निपट’ गया। अब यह सड़क पर डामरीकरण का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

हे राम…वरमाला पहना कर दुल्हन कमरे में आई तो घात लगाकर बैठे सिरफिरे युवक ने आंख में मार दी गोली, दुल्हन की मौत, आरोपी फरार


हालात ऐसे हो गए हैं कि नैनीताल रोड और मुखानी—पनचक्की रोड को जोड़ने वाली ये दोनों सड़कें बीचमें ही अवरूद्ध हैं। स्थानीय निवासी नवीन पांडे कहते हैं जल्दीबाजी में हो रहे इस विकास कार्य से मोहल्लेवासियों कोपरेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। काम को पूरी तरह से ठेकेदार के हवाले छोड़ दिया गया है।

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग … सरकार ने कंपनियों को दिए नए वाहन लॉन्च न करने के निर्देश, जल्द आएगी नियमावली, लगेगा जुर्माना

उधर एक और कालोनीवासी कमलापति जोशी कहते हैं कि बार बार ठेकेदार से संपर्क करने पर उसकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। अधिकारी कार्यालयों में नहीं मिल रहे हैं और लोग परेशान हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *