उत्तराखंड…लो जी: बंट गए मंत्रियों के विभाग, अधिकांश को मिले पुराने ही विभाग, सीएम धामी ने संभाला 23 विभागों का जिम्मा

देहरादून। आखिर वो घड़ी आ ही गयी जब सूबे के बजीरों को उनकी जिम्‍मेदारियां दे दी गयी। विधानसभा में किरकिरी के बोद आखिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंत्रियों को विभागों बांट ही दिए। इसमें पुराने मंत्रियों को उनके पुराने विभाग ही दिए गये साथ में कुछ नये विभाग भी दिए लेकिन सभी का पूरा पूरा खयाल रखा गया है।


इस नये बंटवारे के अनुसार सतपाल महाराज को लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्‍कृति, धर्मस्‍व, पर्यटन, जलागम प्रबंधन और सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग दिया गया है। प्रेमचंद अग्रवाल को वित्‍त, शहरी विकास आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन और जनगणना विभाग दिया गया है। मुख्‍यमंत्री धामी ने मंत्रिपरिषद, कार्मिक एवं सतर्कता, सचिवालय प्रशाशन, सामान्‍य प्रशासन, नियोजन, राज्‍य संपत्ति, सूचना, गृह, राजस्‍व जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं।


गणेश जोशी को कृषि एवं कृषक कल्‍याण, सैनिक कल्‍याण और ग्राम्‍य विकास विभाग, डा धन सिंह रावत को विद्यालयी शिक्षा (बेसिक), विद्यालयी शिक्षा (माध्‍यमिक), संस्‍कृत शिक्षा, सहकारिता, उच्‍च शिक्षा और चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा विभाग दिए गए हैं।


सुबोध उनियाल को वन, भाषा, निर्वाचन, तकनीकि शिक्षा विभाग दिए गए हैं। वहीं, रेखा आर्य को महिला सशक्‍तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता मामले और खेले एवं युवा कल्‍याण विभाग दिए गए हैं। चंदन रामदस को समाज कल्‍याण, अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण, परिवहन, लघु एवं सूक्ष्‍म मध्‍यम उद्यम विभाग दिए गए हैं। वहीं, सौरभ बहुगुणा को पशुपालन, दुग्‍ध विकास एवं मत्‍स्‍य पालन, गन्‍ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकाल और कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग दिए गए हैं।


मुख्‍यमंत्री धामी के पास है ये विभाग
मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने अपने पास मंत्रिपरिषद, कार्मिक एवं सतर्कता, सचिवालय प्रशासन, सामान्‍य प्रशासन, नियोजन, राज्‍य संपत्ति, सूचना , गृह, राजस्‍व, औद्यो‍गिक विकास खनन, औद्यो‍गिक विकास, श्रम, सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, पेयजल, ऊर्जा, आयुष एवं आयुष शिक्षा, आबकारी, न्‍याय, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास और नागरिक उडड्यन विभाग रखे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *