हल्द्वानी…मुद्दा : वीडियो/ सुमित ने भाजपा की दुखती रग पकड़ी, पुलिस कर्मियों के 4600 ग्रेड पे के लिए दिया बड़ा आश्वसन

हल्द्वानी। एक एक दिन करके चुनाव मतदान की तिथी की ओर खिसक रहा है और अब राजनैतिक दलों की मयानों से नए नए अस्त्र शस्त्र निकलने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस ने भी चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों को एक—एक करके भुनाने का काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पुलिस कर्मियों को 46 सौ ग्रेड पे का हथियार निकाल कर कांग्रेस ने भाजपा की दुखती रग पर रख दिया है। हल्द्वानी से कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज बाकायदा वीडियो जारी करके पुलिस कर्मियों से वायदा किया है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होती है तो सर्वप्रथम किए जाने वाले कार्यों में पुलिसकर्मियों के लिए 46सौ का ग्रेड पे लागू करना भी शामिल होगा।


स्मरण करा दें कि पुलिसकर्मी इस मांग को लेकर लंबे समय से आवाज उठा रहे थे। लेकिन सरकार ने उनकी मांग को अनदेखा कर दिया। बाद में पुलिसकर्मियों के पत्नियों व अन्य परिजनों ने इस मांग को लेकर आंदोलन खड़ा कर दिया। पुष्कर सिंह धामी सीएम बने तो पुलिसकर्मियों को उम्मीद जगी कि उनकी मांग पूरी हो जएगी। यहीं नहीं आंदोलनरत पुलिसकर्मियों के परिजनों ने नए सीएम के स्वागत व अपनी मांग को लेकर बड़े बड़े बोर्ड और बैनर टांग दिए।

बागेश्वर… इधर डोर टू डोर चुनाव प्रचार का जोर, उधर शावकों के साथ घूम रही गुलदार का खतरा

लेकिन कुछ समय बाद सीएम धामी ने कमेटी बनाकर उनकी समस्या पर रिपोर्ट मांगी। चुनाव तिथी घोषित होने से कुछ दिन पहले ही पुलिस कर्मियों के लिए आश्वासन भरा ऐलान आया। जिसमें कहा गया था कि ग्रेड पे के स्थान पर उन्हें कुछ लाख रूपये एक मुश्त दिया जाएगा। इस घोषणा ने आदोलनरत पुलिस कर्मियों के ठंडे पड़ चुके आंदोलन में घी का काम किया और उनके परिजनों ने ऐलान कर दिया कि सीएम धामी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और अब वे भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगें।

हल्द्वानी… जागते रहो: आज रहेंगे सभी स्कूल बंद, सर्दी से बचने के लिए घरों से न निकलें —डीएम

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : किसान आंदोलन से हिमाचल, राजस्थान,यूपी, बिहार, दिल्ली, प. बंगाल व पंजाब राज्यों की ट्रेनें प्रभावित

यहीं नहीं कई पुलिसकर्मियों के इस्तीफे भी इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर वारल होने लगे थे। आचार संहिता लागू हो चुकी थी और पूरी सरकार कोई नया ऐलान कर नहीं सकती थीं। मुद्दा अब भाजपा हाथ से निकल चुका था ऐसे में कांग्रेस ने तुरंत मुद्दे को लपक कर इयसे अपने घोषणा पत्र में जगह दे दी। हरीश रावत से मिलकर पुलिस कर्मियों के आंदोलनरत परिजनों ने अपने इकलौते मुद्दे को लेकर कांग्रेस को समर्थन देने की बात भी कही थी।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

उत्तराखंड…चुनाव : प्रदेश में 14 फरवरी को रहेगा अवकाश ताकि सभी कर सकें मतदान

अब सुमित ने इस मुद्दे को लेकर फिर से 11 डिग्री सेंटीग्रेड की ठंड में पुलिस विभाग में गर्माहट लाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बदरीनाथ, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *