गुस्सा…#धारी (नैनीताल) : बाहरी लोग खरीद रहे जमीन, ग्रामीण आक्रोश में, कनिष्ठ प्रमुख बोले- निरस्त की जाएं एक ही दिन में की गईं 13 रजिस्ट्री
धारी(नैनीताल)। धारी के कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कृपाल सिंह मेहता ने सरना गांव में बाहरी प्रदेशों से आए लोगों के नाम जमीन की रिकार्ड रजिस्ट्रियों को निरस्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे क्षेत्र में स्थानीय मूल के लोगों को शोषण का शिकार करना पड़ेगा।
उन्होंने एसडीएम धारी के नाम लिखे पत्र में कहा है कि अकेले 22 सितंबर को ही तहसील कार्याजलय में 13 ऐसे लोगों की जमीन करी रजिस्ट्री किए जाने की सूचना मिली है जो यहां के रहने वाले हैं ही नहीं। उन्होंने इस जानकारी के बाद स्थानीय लोग नाराज हैं।
उन्होंने एसडीएम धारी से आग्रह किया है कि इससे पहले कि लोग इस मुद्दे को लेकर आंदोलन की रहा पकड़े उक्त रजिस्ट्रयों को निरस्त किया जाना चाहिए।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI