रणजीत की ठसक @ लालकुआं : पार्टी की बैठक में देर से ही सही लेकिन धूम धड़ाके से पहुंचे दूसरे कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रावत

लालकुआं। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की तैयारियों के लिए आहूत बैठक में पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत भी पहुंच गए हैं। इससे पहले उन्होंने लालकुआं में निकाली गई रैली में शिरकत की। पार्टी की बैठक में शामिल होने से पहले क्षेत्र के युवाओं को लेकर रणजीत रावत ने अपनी शक्ति का अहसास करा दिया।

युवाओं की बाइक रैली के बीच खुली जीप में बैठे रणजीत रावत बैठक में काफी देरी से पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा की गैर जिम्मेदार सरकार के अब जाने के दिन आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी गई और अब चुनाव से छह महीने पहले विभिन्न भर्तियां निकाल कर भाजपा सरकार युवा हितैषाी होने का स्वांग कररही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जैसे तैसे जीवन निवार्ह कर रहे प्रदेशवासियों के समाने महंगाई की समस्या भी मुंह बाए खड़ी है। सरकार ने इस दिशा में अब तक नहीं सोचा है।

कस लो कमर @ लालकुआं : महिलाएं कुमाऊंनी पोशाक में करेंगी कांग्रेस परिवर्तन रैली का स्वागत, बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. जीतराम पहुंचे, रणजीत का इंतजार

उन्होंने कहा कि भाजपा को मुख्यमंत्री बदलने से फुर्सत मिले तो वह प्रदेश के नागरिकों के हितों के बारे में सोचे।

भाजपा को डबल शॉक @ हल्द्वानी : पार्टी के दो जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने दिया रिजाइन, दमुवाढूंगा के लोगों को जमीन पर मालिकाना हक न दिला पाना बताया कारण

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हाई स्कूल में फेल होने पर छात्रा ने गटका जहर, उपचार के दौरान तोड़ा दम


रावत ने कहा कि अगले चुनाव में जनता भाजपा को उसके कर्मों का हिसाब देगी। भाजपा सत्ता से उखाड़ फेंकी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *