वायरल वीडियो : बेंगलुरु मेट्रो ट्रेन में ढिशूम-ढिशूम हो रही जबरदस्त हिट
बेंगलुरू। सोशल मीडिया पर एक बार फिर मेट्रो में लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बेंगलुरू मेट्रो का है। वीडियो में मेट्रो के कोच में भारी भीड़ के बीच दो यात्रियों के बीच हो रही हाथापाई का लोग अब खूब मजा ले रहे हैं। वीडियो को अब तक एक्स पर दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के इतने वीडियो वायरल होते हैं कि उन्हें देखने के बाद लोग सोशल मीडिया को दिल्ली मेट्रो का दूसरा अड्डा बोलने लगे थे। मगर इस बार दिल्ली मेट्रो का नहीं बल्कि बेंगलुरु मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
लाखों सदमे ढेरों गम…एक मिनट में रो न पड़ें तो कहना
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि मेट्रो के एक कोच में खूब सारे यात्री भरे हुए हैं। मेट्रो में यात्री इतने ज्यादा हैं कि एक से दूसरी जगह पर जाना भी लोगों के लिए संभव नहीं है। इन्हीं सभी के बीच दो यात्री आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे पर अपनी जोर आजमाइस कर रहे हैं। दोनों को रोकने के लिए कई लोग बोल रहे है मगर कोई रुकने को तैयार नहीं है। आखिर में दो लोग आकर इनकी लड़ाई को रुकवाते हैं और तब कहीं जाकर इनकी लड़ाई बंद होती है। वहीं मेट्रो में सफर कर रहे एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया गया है कि यह लड़ाई धक्का मुक्की को लेकर हुई है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।
विश्वासघात : सोलन के सुमन हत्याकांड की अब तक की कहानी सुनिए तेजपाल नेगी की जुबानी
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अब दिल्ली मेट्रो के बाद बेंगलुरु मेट्रो की बारी। दूसरे यूजर ने लिखा- बेगंलुरु में यह सब हो रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- मेट्रो को अखाड़ा घोषित कर देना चाहिए।