हल्द्वानी… क्या कभी हरदा ने चबाए थे बैलेट, केसीपंत और एनडी तिवारी क्यों थे हरदा से नाराज,संध्या और रणजीत रावत पर हरदा की सोच, जानिए सभी सवालों के जवाब स्वयं हरदा से

हल्द्वानी। चुनावी दौर चल रहा है। डिजिटल माध्यमों पर उत्तराखंड के छोटे बड़े नेताओं के इंटरव्यूज की भरमार है। ऐसे में द लल्लनटॉप के सौरभ द्विवेदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के साक्षात्कार किए और अब आया है उनका नया साक्षात्कार कांग्रेस के नेता हरीश रावत के साथ।

साक्षात्कार की खासियत यह है कि सौरभ ने हरदा को कहीं भी रास्ते से भटकने नहीं दिया। उन्होंने हरदा के राजनैतिक जीवन के शैशव काल से लेकर एक परिपक्व नेता बन कर उभरने के बाद से आज तक के सफर पर लंबी बातचीत की है। बातचीत में सौरभ ने अपनी ही शैली में उन तमाम किस्सों को भी जावंत किया है जिनके बारे में राजनीतिज्ञों की नई पीढ़ी संभवत: जानती भी नहीं होगी।

नहर में गिरी ऑल्टो कार:धुंध से हुआ हादसा:पत्नी लापता पति सुरक्षित, समालखा से दिल्ली जा रहा था दंपति

मसलन हरदा के पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा से लौटकर आने पर कपड़े फाड़ने का किस्सा, केसी पंत की हरदा से नाराजगी, एनडी तिवारी से हरदा के संबंध अल्मोड़ा में हरदा का हारना और फिर मैदान की ओर कूच कर जाना। सतीश शर्मा से हरीश की नाराजगी पर भी हरदा से सवाल पूछे गए हैं। साथ ही रामनगर से चुनाव लड़ने की हरदा की जिद और अंतत: लालकुआं से चुनाव लड़ने की मजबूरी या उनकी स्वेच्छा। संध्या डालाकोटी की चुनौती और सल्ट वाले रणजीत रावत से हरदा की अदावत।

बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त:840 सड़कें और 2459 DTR ठप, सैंकड़ों गांवों में छाया अंधेरा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज: HNB चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति ने मेडिकल कॉलेज और कैंस संस्थान का किया निरीक्षण, जानें क्या बोले

डेनिस ब्रांड की शराब से हरदा के प्रेम के सवाल पर उनका जवाब और क्या आप जानते हैं कि हरदा पर कभी स्वयं को चुनाव हारते देख बैलेट पेपर चबाने का आरोप भी लगा था। सतपाल महाराज, इंदिरा हृदयेश, प्रीतम सिंह और किशोर उपाध्याय सभी पर लंबी चर्चा, कुल मिलाकर हरदा का यह साक्षात्कार देखने लायक है। आप भी देखें

यह भी पढ़ें 👉  सोलन...हिमाचल में 9 लाख किसानों को16 किस्‍तों में मिले 2880 करोड़, मोदी ने भ्रष्टाचार का किया सफाया :गुप्‍ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *