नहर में गिरी ऑल्टो कार…धुंध से हुआ हादसा:पत्नी लापता पति सुरक्षित, समालखा से दिल्ली जा रहा था दंपति

पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। धुंध की वजह से एक सड़क न दिखाई देने के कारण अनियंत्रित होकर एक ऑल्टाे कार समालखा स्थित नामुंडा नहर में गिर गई। कार में पति-पत्नी सवार थे। पति तो बाहर निकल आया, मगर कार समेत पत्नी नहर में बह गई। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।

बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त:840 सड़कें और 2459 DTR ठप, सैंकड़ों गांवों में छाया अंधेरा

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की टीम बुलाई गई। टीम महिला व कार को नहर में तलाश रही, मगर ढाई घंटे तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। सुबह करीब पौने 7 बजे गोताखोरों को कार नहर में मिल गई, लेकिन गोताखोरों की टीम नहर में अभी तक महिला को तलाश रही है।

हल्दूचौड़… ये क्या : ब्लॉक प्रमुख ने छोड़ी पार्टी, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी ने दी धमकी, प्रमुख के पति ने दी चौकी में तहरीर

मिली जानकारी के अनुसार, समालखा के परढ़ाना निवासी जितेंद्र अपनी पत्नी सोनिया के साथ ऑल्टो कार में सवार होकर किसी काम से दिल्ली जा रहा था। वे घर से करीब साढ़े 4 बजे निकले। अलसुबह घना कोहरा था। मगर उन्हें दिल्ली बहुत जरूरी व एमरजेंसी में जाना पड़ रहा था, इसलिए वे इस घने कोहरे में भी जाने को मजबूर थे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल पर मौसम की मार : चंबा का भरमौर क्षेत्र बर्फवारी के बाद शीतलहर की चपेट में, कुल्लू में अंधड़ से उड़ीं बाजार की अस्थाई दुकानें, परसों से हालात और खराब होंगे

लालकुआं …चुनाव : भाजपा के नेताओं आओ मुझसे और खेलो — रावत

घर के निकलने के 15 मिनट बाद यानि 4:45 बजे जब कार समालखा की नामुंडा नहर के करीब पहुंची तो क्षेत्रफल खुला होने और नहर होने की वजह से धुंध बहुत ज्यादा थी। इसलिए न सड़क दिखाई दी और न ही नहर दिखाई दी। जितेंद्र अपनी राह की ओर आगे बढ़ने लगा। लेकिन धुंध की वजह दृश्यता बिल्कुल जीरो हो गई थी, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और कार नामुंडा नहर में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : एलबीएस कालेज हल्दूचौड़ की छत पर चढ़े आंदोलनकारी छात्र, पेट्रोल की केन व माचिस साथ ले गए, आत्मदाह की दी धमकी

लालकुआं…चुनाव : संध्या ने धड़ाधड़ खोले चुनाव कार्यालय, बोलीं— ये महिलाओं के मान सम्मान की लड़ाई

जैसे ही कार नहर में गिरी, वैसे ही दंपति ने किसी तरह कार खोलकर अपने-अपने स्तर पर बाहर निकलने के प्रयत्न किए। जितेंद्र करीब 8 मिनट बाद किसी तरह नहर से बाहर निकल आया। मगर उसकी पत्नी सोनिया बाहर नहीं निकल पाई। जितेंद्र की गांव परढ़ाना में ही रोयल इंडिया पेड प्रिटिंग का काम है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर न्यूज : पांच दिन बाद भी फौजी नहीं पहुंचा ड़्यूटी पर

हल्द्वानी… लो शुरू हो गया मतदान : सूचीबद्ध बुजुर्ग व अशक्त मतदाताओं के वोट लेने का अभियान शुरू, सुबह— सुबह घर पहुंच रही टीमें

हल्द्वानी…प्रचार : कल शम तक बारिश के बीच बाजार और दमुवाढूंगा क्षेत्र में डोर टू डोर घूमे सुमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *