रूद्रपुर…ये क्या : ​पूर्व एसएसपी बरिंदर जीत सिंह के किए ट्रांसफरों पर नौ दिन बाद डीआईजी ने लगाई रोक

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के क्षेत्राधिकारियों, कोतवाल और दारोगाओं के तबादला आदेशों पर नौ दिन बाद डीआईजी ने रोक लगा दी है। इसके बाद तबादला हुए सीओ, कोतवाल और दारोगाओं को एक बार फिर अपनी तैनाती पर वापस लौटने शुरू हो गया है।


बताते चलें कि 13 मार्च 2022 को तत्कालीन डीआईजी एवं एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने सीओ पंतनगर अमित कुमार को काशीपुर, सीओ वीर सिंह को काशीपुर से पंतनगर, सीओ वंदना वर्मा को बाजपुर से सितारगंज, सीओ ओमप्रकाश को किच्छा सितारगंज से सीओ ट्रैफिक और सीओ आशीष भारद्वाज को यातायात सीओ से बाजपुर भेजा गया था।

कश्मीर फाइल्स…विवाद : वजीरे आजम साहब मेहरबानी करके ऐसी चीजें न करें — फारूख अब्दुल्ला, मेरी गलती है तो मुझे जहां चाहें फांसी पर लटका दें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

इसके अलावा थाना प्रभारी बिजेंद्र शाह को गदरपुर से जसपुर, निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी को पंतनगर से पुलिस कार्यालय, निरीक्षक सुंदरम शर्मा को थाना ट्रांजिट कैंप से पुलिस कार्यालय, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को थानाध्यक्ष गदरपुर, उपनिरीक्षक विद्यादत्त जोशी को थानाध्यक्ष आईटीआई से एसओजी प्रभारी, रंपुरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल जोशी को थानाध्यक्ष आईटीआई, उपनिरीक्षक विनोद फर्त्याल को पुलिस कार्यालय से थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप और उपनिरीक्षक अनिल उपाध्याय को पीआरओ एसएसपी से थानाध्यक्ष पंतनगर बनाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

नालागढ़…दुस्साहस : पाखंडी बाबा की करतूत,इलाज के नाम पर दो सगी बहनों के साथ किया दुराचार!

एसएसपी के आदेश देने के बाद 15 मार्च को डीआईजी द्वारा रोक लगाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई थी। जिसका आदेश 22 मार्च को जारी किया गया। ऐसे में सीओ, कोतवाल और दरोगाओं को महज अभी नौ ही दिन तैनाती के हुए थे। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के नये आदेश के बाद सभी सीओ, कोतवाल और दारोगाओं को पुन: अपनी पुरानी तैनाती के आदेश चर्चा का विषय बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

आपकी सेहत … चॉकलेट कितनी अच्छी कितने खराब

उधर, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि तत्कालीन एसएसपी के आदेशों पर रोक लगाने का निर्णय डीआईजी कुमाऊं का था। उनके द्वारा आदेश का पालन करते हुए स्थानांतरित हुए सीओ और अन्य अधिकारियों को पुरानी तैनाती का आदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *