अल्मोड़ा—-एन0डी0आर0एफ0 द्वारा धौलादेवी के जीआईसी चमतोला में दिया गया आपदा राहत बचाव का प्रशिक्षण
अल्मोड़ा – जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि जनपद के विकासखण्डों एवं विद्यालयों में आपदा से सुरक्षा एवं बचाव हेतु 15वीं वाहिनी एन0डी0आर0एफ0 गदरपुर उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों व विकासखण्डों में जाकर छात्र-छात्राओं, अध्यापकों/विकासखण्डों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जनपद अल्मोड़ा आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्र है, जिसके तहत जिला प्रशासन की देख-रेख में दिनॉंक 26 जून, 2023 से दिनॉंक 12 जुलाई, 2023 तक जिले के विभिन्न विद्यालयों/विकासखण्डों में टीम द्वारा आपदा से निपटने की बारीकियों आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान व आपदा पश्चात् की कार्यवाही और टेरोलिन ट्रेवलर्स, प्राथमिक उपचार, सी0पी0आर0, मानव निर्मित स्ट्रेचर बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि भविष्य में कोई आपदा घटित होने पर त्वरित मदद दी जा सके। इस क्रम में आज जीआईसी चमतोला, विकासखंड धौलादेवी में प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एन0डी0आर0एफ0 टीम के कमाण्डेन्ट सुदेश कुमार दरयाल के दिशा निर्देशों में टीम निरीक्षक चन्द्रशेखर एवं 06 सदस्यीय खोज एवं बचाव दल द्वारा आपदा से निपटने का प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है।