उत्तराखंड… भारतीय छात्र की गोलीबारी में मौत से यूक्रेन में फंसे छात्रों के स्वजन सहमे

देहरादून। रूस-यूक्रेन में चल रहे युद्ध के दौरान शापिंग मॉल में राशन के लिए खड़े एक भारतीय छात्र की गोलीबारी में मौत हो गई। इसकी सूचना पर वहां फंसे भारतीय छात्र व उनके स्वजन सहम गए हैं। स्वजन छात्रों के सुरक्षित स्वदेश लौटने की दुआ कर रहे हैं।

अब तक जितने भी छात्र वहां फंसे हैं। उनके स्‍वजन इस घटना के बाद से और ज्‍यादा परेशान हो गए हैं। उन्‍हें अपने बच्‍चों की चिंता हो रही है। मंगलवार को मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी यूक्रेन में फंसे कुछ छात्रों के परिजनों से मिले हैं।

सुप्रभात… पढ़ें आज का पंचांग, सुनें भगवान गणेश की वंदना और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल


उत्‍तराखंड के छह और छात्र यूक्रेन से सुरक्षित लौट आए हैं। इसमें एक छात्रा और पांच छात्र शामिल हैं। सुरक्षित लौटे इन छात्रों में दो देहरादून, दो हरिद्वार, एक यूएस नगर और एक पौड़ी जिले से है। वहीं यूक्रेन में हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत होने से वहां फंसे उत्‍तराखंड के छात्रों के स्‍वजन सहम गए हैं।

Ukrainian service members are seen after Russia launched a massive military operation against Ukraine, at a check point in the city of Zhytomyr, Ukraine February 27, 2022. REUTERS/Viacheslav Ratynskyi TPX IMAGES OF THE DAY

काम की बात : ज्यादा टाइट जींस न पहनें, हो सकती हैं कई दिक्कतें…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर


गौरतलब है कि अब तक देहरादून के भानु प्रताप व मनीष कुमार थापा,हरिद्वार के कुर्बान अली व
कन्‍हैया, उधमसिंह नगर के प्रशांत और पौड़ी की रिया रावत को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सका है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *