हल्द्वानी… #चुप रहो : युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बोले- हेमंत साहू मामले में मीडिया देने वालों के खिलाफ होगी अनुशसनात्मक कार्रवाई
हल्द्वानी। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी (#District_Incharge) फिरदौस सलमानी ने हेमन्त साहू के महानगर अध्यक्ष पद पर मनोनयन के बाद उपजे असंतोष को हवा दे रहे नेताओं के चेतावनी (#Warning)दी है कि वे मीडिया और सोशल मीडिया पर बयानबाजी(#Rhetoric) से बाज आएं।
मीडिया के नाम जारी एक पत्र में सलमानी ने कहा है कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा हेमंत साहू को महानगर अध्यक्ष मनोनीत किए जाने के उपरांत युवा काग्रेस के कुछ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मीडिया तथा शोशल मीडिया में बयानबाजी करने से संगठन के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुँच रही है।
हल्द्वानी… #दहेज प्रताड़ना : 50 लाख दहेज में न देने पर महिला को घर से निकाला, मारपीट का आरोप
सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की एकता के दम पर 2022 में प्रदेश में काग्रेस की सरकार बनानी है। उन्होंने बता कि इस मामले में कमेटी के माध्यम से विरोध करने वाले जिले के पदाधिकारियों से जल्द ही मशविरा किया जाएगा। तब तक कोई भी कार्यकर्ता पदाधिकारी अगर्नल बयान बाजी मीडिया या शोशल मीडिया में करता है तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई (#Disciplinary_Action)की जायेगी।
दमुवाढूंगा में वोट के नाम पर भड़क गए बुजुर्ग, बोले—जी करता है वोट ही न डालूं ।SJ TV। Satymev Jayte