अर्की न्यूज : बखालग में संस्कृत भारती का जनपद सम्मेलन
अर्की। संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश अर्की जनपद में बखालग के शक्तिपीठ में जनपद सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में परमानंद सेवानिवृत्त संस्कृत अध्यापक ने बतौर मुख्यातिथि व भक्तराम प्रधान दुर्गा मन्दिर कमेटी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। मंच संचालन राकेश पाठक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूरनचंद भार्गव व ललित शर्मा रहे। उन्होंने बताया कि संस्कृत भारती द्वारा पूरे भारतवर्ष में इस प्रकार के जनपद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। ताकि संस्कृत लोक भाषा व व्यवहारिक भाषा बन सके।
श्रोताओं ने संस्कृत भारती से अनुरोध किया कि वह बनिया देवी में मंत्र स्तोत्र केंद्र, गीता पाठ केंद्र व सम्भाषण शिविर का आयोजन करें। कार्यक्रम में हरीश शर्मा,कमलकांत गौतम,कमल नयन,कपिल भारद्वाज,किशोरी शर्मा, अनिल(विस्तारक) व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।