अल्मोड़ा—-साइंस सेंटर का निर्माण कार्य और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को डीएम ने दिए निर्देश

अल्मोड़ा- स्यालीधार में बन रहे साइंस सेंटर के निर्माण कार्य जल्द पूरे होने तथा इसके संचालन एवं साइंस सेंटर से संबंधित अन्य मुद्दों को लेकर डीएम तोमर ने उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के महानिदेशक दुर्गेश पंत तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक की।

बैठक में साइंस सेंटर में बिजली कनेक्शन, पानी की सप्लाई तथा सुरक्षा से संबंधित गार्ड्स की तैनाती जैसे विषयों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए।

महानिदेशक दुर्गेश पंत ने बताया कि यह साइंस सेंटर जनपद के लिए बहुत अहम साबित होगा। यहां स्कूली बच्चों को साइंस से संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों को देखने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के विज्ञान एवं कल्चर मंत्रालय द्वारा इस साइंस सेंटर के लिए 15 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी इस साइंस सेंटर की चहारदीवारी एवं अन्य कार्यों हेतु लगभग 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिसके कारण यह साइंस सेंटर अल्मोड़ा में अलग पहचान बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

बैठक में राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र दिल्ली के निदेशक एन रामदास अय्यर, साइंस सिटी सलाहकार जीएस रौतेला, प्रबंधक सुभाष नेगी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *