एम्स ब्रेकिंग : चिंता न करें, ओपीडी खुलने के बाद भी जारी रहेगी टेलीमेडिसिन सेवा

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में बीते अप्रैल माह से संचालित की जा रही टेलिमेडिसिन सेवा अस्पताल में जनरल ओपीडी खुलने के बाद भी निर्बाधरूप से जारी रहेगी।

प्रोफेसर रवि कांत

वजह, कोविड संक्रमण से बचाव के मद्देनजर संस्थान की यह चिकित्सीय सुविधा बेहद लाभकारी सिद्ध हो रही है।कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लाॅकडाउन के दौरान से एम्स ऋषिकेश में जनरल ओपीडी सेवाएं स्थगित रखी गई हैं। ऐसे में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए मरीजों को फोन द्वारा चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने के लिए बीते माह 7 अप्रैल से टेलिमेडिसिन ओपीडी सेवाएं शुरू की गई थीं। इस सुविधा के तहत फोन तथा व्हाट्सएप काॅल को अटैंड कर अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दे रहे हैं।
अब राज्य में जैसे-जैसे अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इस लिहाज से अस्पतालों में जनरल ओपीडी खुलने पर बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने की आशंका है, जिससे अत्यधिक भीड़ में कोविड संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ जाएगा। इस समस्या के मद्देनजर एहतियातन एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं को निर्बाधरूप से जारी रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि एम्स में स्थगित चल रही जनरल ओपीडी सुविधा फिर से शुरू होने में अभी और समय लग सकता है।
टेलिमेडिसिन ओपीडी सेवाओं की सलाहकार और कम्यूनिटी एवं फेमिली मेडिसिन विभागाध्यक्ष डाॅ. वर्तिका सक्सेना ने इस बाबत बताया कि निकट भविष्य में एम्स की जनरल ओपीडी खुलने की स्थिति में भी संस्थान की टेलिमेडिसिन सेवाएं सततरूप से जारी रहेंगी। जिससे ऐसे लोग जो कोविड खतरे की वजह से अस्पताल आने से बचना चाहते हैं, उन्हें फोन के माध्यम से घर बैठे चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध हो सके। डाॅ. वर्तिका ने बताया कि 7 अप्रैल से जून के पहले सप्ताह तक 2000 से अधिक लोग टेलिमेडिसिन सेवा का लाभ उठा चुके हैं। जिनमें सबसे अधिक काॅल्स रेडियोथैरेपी और यूरोलाॅजी विभाग में आई हैं।
टेलिमेडिसिन ओपीडी के नोडल ऑफिसर डाॅ. योगेश बहुरूपी ने बताया कि इन सेवाओं द्वारा एम्स के चिकित्सक बीमारी के संबंध में परामर्श देने के अलावा व्हाट्सएप से मरीजों की मेडिकल रिपोर्टों को देखकर उन्हें दवाओं के सेवन की जानकारी भी दे रहे हैं। लिहाजा कोई भी मरीज घर बैठे ही टेलिमेडिसिन नंबरों पर व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी मेडिकल जांच रिपोट्स संबंधित चिकित्सक को प्रेषित कर सकता है। डाॅ. योगेश ने बताया कि टेलिमेडिसिन की यह विशेष सुविधा सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दैनिकतौर पर संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सको से सलाह लेने के लिए निम्न टेलिमेडिसिन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                             टेलिमेडिसिन ओपीडी नम्बर- 

                                                                                                                                                                                                                       1- जनरल मेडिसिन- 7217014335
2- पल्मोनरी मेडिसिन- 7302893024
3- एकीकृत ब्रेस्ट केयर सेंटर- 8791335452
4- बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी- 8791237706
5- रेडियोथैरेपी- 7417970228
6- मेडिकल ओंकोलाॅजी- 8865989205
7- क्लीनिकल हेमोटोलॉजी- 8865989235
8- यूरोलाॅजी- 8126542780
9- मनोचिकित्सा- 9084976174
10- स्त्री रोग- 7060005851
11- दन्त रोग- 9619181125
12- सीटीवीएस विभाग- 7417051576
13-फेमिली मेडिसिन- 9621539863

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बदरीनाथ, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *