डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट बने एसएसजे विवि के नए कुलसचिव 

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि के कुलसचिव के रूप में शासन की ओर से शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट नियुक्त प्रदान की है। वृहस्पतिवार को डाॅ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

डॉ देवेंद्र बिष्ट पिछले दस से शिक्षा संकाय में बतौर सहायक प्राध्यापक के तौर पर काम कर रहे है। इससे पहले उन्हें आम्रपाली इंस्टीट्यूट, कुमाऊं विवि समेत तमाम विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य का अनुभव हैं। उल्लेखनीय है कि डाॅ देवेंद्र सिंह बिष्ट पहले भी एसएसजे विवि के बतौर प्रभारी कुलसचिव के रूप में जिम्मेदारी निर्वहन कर चुके है।

वहीं, एसएसजे विवि के 77 वीं बटालियन एनसीसी के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर के पद की जिम्मेदारी निभा रहे है। डाॅ देवेंद्र बिष्ट के कुलसचिव बनने पर एसएसजे विवि शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

इधर डॉ देवेंद्र के बनने पर कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट, सोबन सिंह जीना परिसर के प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, प्रो भीमा मनराल, प्रो शेखर जोशी, प्रो जगत सिंह बिष्ट, प्रो सुशील जोशी, प्रो बीडीएस नेगी, डॉ मुकेश सामंत, डॉ धनी आर्या,  डॉ बलवंत कुमार आदि ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *