उत्तराखंड…ब्रेकिंग : अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित के पिता पर चालक ने लगाया कुकर्म व जान से मारने के प्रयास का आरोप, पढ़ें पूरी कहानी…

हरिद्वार। अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता व भाजपा सरकार के पूर्व दर्जा मंत्री डा. विनोद आर्य की हरकतें इतनी मुसीबत आने के बाद भी समाप्त नहीं हो रही है। अब उन पर उनके ही कार चालक ने कुकर्म का प्रयास और नौकरी छोड़ कर जाने पर जान से मरवाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। हैरत वाली बात यह है कि चालक ने जब इस प्रकरण की ज्वालापुर पुलिस थाने में शिकायत दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और आखिर में एसएसपी हरिद्वार के आदेश के बाद कल देर रात ज्वालापुर थाने में डा. विनोद आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने डा. आर्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 511, 323,504, 506 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


डा. आर्य पर आरोप लगाने वाला उसका चालक सहारनपुर का रहने वाला है। उसका आरोप है कि ओएलएक्स पर डा. विनोद आर्य ने कार चालक की आवश्यकता का विज्ञापन दिया था। जिसे देखकर उसने नौकरी के अप्लाई कर दिया। कुछ ही दिनों में डा. विनोद आर्य ने उसे बुलाया और कुछ औपचारिकताओं के बाद उसे नौकरी पर रख लिया गया। उसे रहने के लिए एक कमरा आर्य ने अपने आवास पर ही दिया था। उसे दस हजार रुपये वेतन दिया जाता था।


पीड़ित का कहना है कि अक्सर रात को डा.विनोद आर्य उसे अपने कमरे में बुलाता और शरीर की मसाज व पैर दबाने के लिए कहता। वह यह काम कर देता था। लेकिन धीरे — धीरे डा.विनोद की हरकतें बढ़ गईं और वह उससे अश्लील हरकतों का प्रयास व बातें करने लगा। दो दिन विनोद की पत्नी भी कमरे में आई और पूछा कि ड्राइवर कमरे में क्या कर रहा है, इस पर विनोद ने मालिश व पैर दबवाने का बहाना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान


20 नवंबर 2022 को रात्रि के समय करीब 10.30 बजे डा. विनोद आर्य ने प्रार्थी से मालिश व मसाज के दौरान कहा कि तुम दाढ़ी में अच्छे नहीं लगते। इसके बाद डा. विनोद आर्य ने अपने कमरे में ही दाढी बनाने की इलैक्ट्रोनिक मशीन से उसकी दाढी बनायी और उसकी गाल पर हाथ फेरा ओर उसे मुंह धोने के लिए कहा। जब युवक मुंह धोकर आया और दोबारा से मसाज शुरू कर दी। इसके बाद विनोद ने युवक से कुकर्म का प्रयास किया।विरोध करने पर विनो ने मजाक करने की बात कह दी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

अगली सुबह यानी 21 नवंबर को सुबह करीब 7 बजे विनोद आर्य के कहने पर लाल रंग की स्विफ्ट कार में विनोद आर्य व उनके साथ एडवोकेट उत्तम सिंह चौहान के जूनियर अधिवक्ता कार में अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य व अंकित आर्य से देवप्रयाग में जेल में मिलने के लिए चल दिये। जेल पर करीब 11.30 बजे पहुंचे। वकील के पहले उतरने पर विनोद ने कुछ देर बाद कार से उतरते हुए कहा कि वकील को छोड देंगे और तुम व मै होटल में अकेले रहेंगे। इसके बाद विनोद भी जेल में चला गया।


डरे हुए पीड़ित ने चाबी कार में ही छोड़ कर घर भागनेमें ही भलाई समझी। जैसे तैसे शाम लगभग 6 बजे वह अपने धर छुटमलपुर पहुंचा। चाय पानी पीने के बाद वह मोटर साइकिल लेकर घर का सामान लेने बाजार गया था तो बाजार में अपाचे मोटर साइकिल पर बैठे तीन व्यक्तियों में से एक ने उसका नाम लेने के बाद उसकी बाइक के ब्क्कर मार दी। इसघटना में उसके सिर पर चोट आई और एक हाथ टूट गया। इस घटना की रिपोर्ट उसने छुटमलपुर थाने में दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी


पीड़ित के अनुसार 25 नवंबर को विनोद आर्य का उसे पास फोन आया। और मिल बैठकर बात करने के लिए कहा। फिर एक बार और विनोद ने फोन करकेउसे अपने आवासपर बुलवाया। 2 दिसंबर को की सुबह एक अन्य व्यक्ति को लेकर पीड़ित सुबह लगभग साढ़े 4 बजे विनोद के आवास पर पहुंचा। बातचीतके बीच विनोद ने उससे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाए।जब उसने उस कागज की मोबाइल पर फोटो लेनी चाही तो विनोद विफर गया।उसने पीड़ित को धक्के मार कर घर से निकाल दिया।

जाते जाते फल खाने वाले कांटे से उस पर हमला किय।जिससे उसके हाथ में चोट आई। आरोप है कि विनोद यह बात किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।उसी दिन पीड़ित ने ज्वालापुर पुलिस थाने पहुंचकर विनोद की शिकायत की लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। बाद में उसने उसने एसएसपी हरिद्वार को लिखित शिकायत भेजी। जिस पर कार्रवाई का आदेश मिलने पर ज्वालापुर पुलिस ने विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *