हल्द्वानी… एक और सफलता : ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने पिकअप में लाद कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 65 पेटियों के साथ चालक दबोचा
हल्द्वानी। कोतवाली से संबंधित ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी को एक और बढ़ी सफलता मिली है। पुलिस ने देर सायं पिकअप में लाद कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 65 पेटियों के साथ पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है। यह शराब मुखानी ले जाई जा रही थी। बरामद पेटियों में अंग्रेजी शराब 300 बोतलें, 480 हाफ व 960 क्वार्टर शमिल हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टनगर चौकी के एसआई पंकज जोशी अपनी टीम के साथ कल देर सायं गश्त पर निकले थे। इस बीच उन्हें मुखबिर से ने सूचना मिली कि एक पिकअप में लाद कर शराब की बड़ी खेप क्षेत्र से गुजरने वाली है। इस सूचना पर एसआई पंकज जोशी अपनी टीम के साथ फायर स्टेशन के पास आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग करने लगे।
तभी पुलिस टीम को गोयल पेट्रोल पंप की ओर से आरही एक पिकअप संख्या UK04CB 1473 दिखाई दी। इससे पहले की पुलिसकर्मी वाहन को रोकने को रोकने का प्रयास करते पिकअप चालक ने अपनी गति बढ़ा दी। वाहन की गति बढ़ते देख पुलिस टीम ने अपने अपने वाहनों से वाहन का पीछा कर उसके नहर रोड के पास मोड़ पर थाम लिया।
पूछताछ में पिकअप चालक ने अपना नाम व पता कृष्णा नन्द भट्ट निवासी सदभावना कालोनी महर्षि स्कूल के पास हल्द्वानी बताया। 30 वर्षीय चालक ने बताया कि उसकी पिकअप में अंग्रेजी शराब की पेटियाँ है जिन्हे वह मुखानी की तरफ लेकर जा रहा था।
तलाशी में पिकअप में लदी Blenders pride अंग्रेजी शराब की 10 पेटियाँ कुल 120 बोतल , Mcdowells No-1 Select whisky की 10 पेटियाँ कुल 120 वोतल, Royal challenge की 05 पेटियाँ कुल 60 बोतल, Amazing vodka की 5 पेटियां कुल 120 अध्धे, Mcdowells No-1 whisky की 15 पेटियाँ कुल 720 क्वार्टर, Royal challenge की पेटियाँ 5 पेटियाँ कुल 240 क्वार्टर, Mcdowells whisky की 10 पेटियाँ कुल 240 अध्धे, Royal challenge की 5 पेटियाँ कुल 120 अध्धे कुल 65 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई ।
देर रात पुलिस ने कागजी कार्रवाही के बाद पिकअप चालक कृष्णा नंद भट्ट को गिरफ्तार करके पिकअप को सीज कर दिया। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस टीम में एसआई पंकज जोशी, हेड कांस्टेबल दिगम्बर दत्त सनवाल, कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह, अनिल टम्टा शामिल थे।