सोलन ब्रेकिंग : तेज रफ्तार से बाइक चलाना युवक को पड़ा जान पर भारी, मौके पर ही दम तोड़ा
सोलन। परवाणू पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कसौली क्षेत्र में लापरवाही से बाइक चलाना एक युवक को भारी पड़ गया। बाइक नाले में गिरी और चालक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कसौली के मसूलखाना क्षेत्र स्थित टिपरा गांव भगत रात कौशल ने पुलिस को जानकारी दी कि सड़क से नीचे एक बाइक पड़ी हुई है। बाइक के ठीक पास ही एक व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा मिला।
बाद में उन्होंने स्थानीय लोगों को मौके पर बुलाया और अचेत व्यक्ति की जांच की तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया। पुलिस ने उसकी शिनाख्त हरियाणा के पंचकूला जनपद के कालका क्षेत्र स्थित नग्गल रुटल निवासी कर्म सिंह के रूप में की।
बाद में उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। शव के पास ही उसकी बाइक एचआर 49बी 4648 भी क्षतिग्रस्त स्थिति में मिली।
जांच में पुलिस का फौरी अनुमान है कि हादसा कर्म सिंह की तेज रफ्तार से बाइक चलाने के कारण हुआ। कर्म सिंह के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।