पंजाब…ड्रोन आया पाक से : सरहद से 200 मीटर अंदर गिरा मिला, BSF ने जब्त किया, जांच शुरू

पंजाब। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से 200 मीटर अंदर एक ड्रोन को जब्त किया है। ड्रोन को टेप व रस्सियों से बांधा गया था। स्पष्ट है कि इसे तस्करी के लिए ही प्रयोग किया गया। फिलहाल ड्रोन को जब्त करके BSF ने आसपास के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

उत्तराखंड…टीएसआर 1 की चाल : बीच समर में हाथ खड़े कर गए त्रिवेंद्र सिंह रावत या कुछ और है मामला

जानकारी के अनुसार BSF की 71वीं बटालियन के जवान अमृतसर के गांव हवेलियां के करीब गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बॉर्डर से 200 मीटर और बॉर्डर फैंसिंग लाइन से 50 मीटर अंदर एक ड्रोन पड़ा मिला। यह एक छोटा क्वाडकोप्टर DJI फैंटम 4 प्रो ड्रोन है, जो थोड़ा बहुत भार ही अपने साथ लेकर उड़ सकता है। लेकिन यह ड्रोन भारतीय सीमा में खेतों में कैसे गिरा, इस पर अभी कोई जानकारी BSF का अधिकारी सांझा नहीं कर रहा। जानकारी के अनुसार बैटरी खत्म होने या मौसम की खराबी के कारण ड्रोन की क्रैश लैंडिंग हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

ड्रोन के साथ बंदी थी थैली
जब्त किए गए ड्रोन के साथ रस्सियां बंदी हुई थी। ड्रोन पर एक लाल रंग की थैली भी लटकी हुई है, लेकिन वे खाली पाई गई। इतना ही नहीं ड्रोन पर काली टेप भी बांधी गई थी ताकि उसमें से निकलने वाली लाइट BSF के जवानों की नजर में ना आ सकें।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

हिमाचल…ब्रेकिंग : सुंदरनगर के सलापड़ क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, दो गंभीर

पूरे एक महीने पहले 18 दिसंबर 2021 को BSF ने एक ड्रोन को फिरोजपुर सैक्टर में गिराने में सफलता हासिल की थी। यह ड्रोन फिरोजपुर की वान सीमा चौकी के समीप गिराया गया था। यह एक चाइना मेड चार पावर बैटरी वाले हेक्सा-कॉप्टर ड्रोन था। जिसका वजन लगभग 23 किलोग्राम था और यह लगभग 10 किलोग्राम वजन ले जाने में सक्षम था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *