हल्द्वानी…बुड्ढे की रोशनी : नशेड़ी पति ने बीवी को भी उतार दिया काले कारोबार में, पुलिस ने 10.5 ग्राम स्मैक के साथ दबोची
हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने कल शाम रेलवे स्टेशन के पास से एक महिला को 10.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। महिला का पति पहले भी नशे के धंधे में संलिप्त होने के कारण गिरफ्तार किया जा चुका है।
हल्द्वानी…चोरगलिया क्षेत्र से किशोरी को ले भागा 32 वर्षीय युवक
पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति ही उसे बेचने के लिए स्मैक लाकर देता है। अपने आप नशेड़ी होने के कारण उसने पत्नी को भी इस काले धंधे में उतार दिया। महिला का कहना है किनिखट्ट व नशेड़ी पति के कारणवह घर चलाने की मजबूरी के चलते स्मैक बेचने का कारोबार करती है।
उत्तराखंड… लॉकडाउन में लापता महिला दो साल बाद मिली
मिली जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा के एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल हरिकृष्ण मिक्षा, मुन्ना सिंह और महिला आरक्षी पुनीता पाठक व बिलकिश अंसारी के साथ शाम लगभग छह बजे पैदल—पैदल चोरगलिया मार्ग पर गश्त पर थे। इसी दौरान जब वे लाइन नंबर 17 तिराहे से होते हुए रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे तो पुलिस टीम ने देखा कि क्रासिंग के एक ओर झुग्गियों के सामने एक महिला कुछ व्यक्तियों के बीच खड़ी है और अपने हाथ में पकड़े बैग से कुछ पुड़ियां निकाल कर उन्हें दे रही है।
रूद्रपुर… किशोरी को अगवा कर होटल में दुराचार
जब पुलिस टीम महिला की ओर बढ़ी तो एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ गई और सभी रेलवे स्टेशन की ओर भाग खड़े हुए। पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा तो किया लेकिन वे लोग अलग अलग गलियों में जा घुसे। लेकिन महिला आरक्षियों ने भाग रही महिला को आगे जाकर दबोच लिया।
महिला ने अपना नाम रोशनी (काल्पनिक नाम) बताया।
रूद्रपुर…संदिग्ध हालात में दसवीं की छात्रा की मौत
उसने बताया कि वह गफूर बस्ती, वार्ड नंबर 24 की रहने वाली है। पुलिस ने उसके हाथ में पकड़ा हुआ बैग खोला तो उसके अंदर कुल एक हजार रूपये, कुछ कागज की पर्चियां और एक पन्नी में स्मैक बरामद हुई।
उत्तराखंड… मौसम खराबी के चलते चार फ्लाइटें रद्द, सात लेट
महिला ने बताया कि वह पति मो. आशिम उर्फ बुढ्ढा व बच्चों के साथ गफूर बस्ती वार्ड न0 24 में रहती है। बुड्ढा एक नशेडी किस्म का आदमी है। वह ही उसे स्मैक लाकर बेचने के लिए देता है। बुड्ढे कोइससे पहले भी पुलिस स्मैक के कारोबार करने के जुर्म में गिरफ्तार कर चुकी है।
नैनीताल…बेदखल बेटे ने मां और भाभी को घर में घुसकर पीटा
इसलिए वह परिवार चलाने के लिए इस धंधे में उतर गई। पुलिस ने बरामद स्मैक को तोला तो उसका वजन 10.5 ग्राम निकला। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।