हल्द्वानी… नशे में धुत युवकों ने किया सिपाहियों पर हमला
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में नशे में धुत दो युवकों ने सिपाहियों से मारपीट कर दी। अस्पताल में मेडिकल के दौरान भी आरोपियों ने मेडिकल स्टाफ से अभद्रता की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
घटना बुधवार देर शाम की है। बनभूलपुरा थाने में तैनात सिपाही अमनदीप ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार की देर शाम सिपाही दिलशाद अहमद के साथ क्षेत्र में गश्त पर गये थे। रेलवे स्टेशन हल्द्वानी गेट के पास पहुंचते ही एक संदिग्ध को पकड़ा। संदिग्ध से पूछताछ करने पर दो युवक उनका वीडियो बनाने लगे। उन्होंने वीडियो बनाने से मना किया तो दोनों युवकों ने गाली-गलौज व मारपीट कर दी। मामला बढ़ने पर सिपाहियों ने थाने से डायल 112 व चीता पुलिस बुलाई। इसके बाद दोनों आरोपियों को पकड़कर मेडिकल के लिए बेस अस्पताल लाया गया।
सिपाही अमनदीप के अनुसार दोनों आरोपि नशे में धुत थे। मेडिकल के दौरान मेडिकल स्टाफ से भी अभद्रता की। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपी वसीम व अजीम बनभूलपुरा के रहने वाले हैं। इनके विरुद्ध सरकारी कार्य में बांधा डालने, मारपीट, गाली-गलौज, जानलेवा हमले का प्रयास व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।