अल्मोड़ा—-केंद्रीय विद्यालय के समीप तेंदुआ देखे जाने से वन विभाग की टीम के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू पहुंचे केंद्रीय विद्यालय मौका स्थल का लिया जायजा

अल्मोड़ा- श्यालीधार केंद्रीय विद्यालय के समीप कुछ दिन पूर्व एक तेंदुआ देखा गया था जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया स्कूल के आस-पास तेंदुआ देखने से स्कूल प्रशासन को भी तेंदुए का डर सताने लगा।जिसके संदर्भ में केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य वीर राम द्वारा वन विभाग को भी अवगत कराया गया था।

इसी के तहत आज वन विभाग की टीम केंद्रीय विद्यालय पहुंची और मौका स्थल का जायजा किया तथा वहां पर गस्त की गई वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि स्कूल प्रबंधक द्वारा प्रार्थना पत्र मिल गया है जिसको जांच के उपरांत ऊपरी अधिकारियों से बात कर शीघ्र अति शीघ्र यहां पर पिंजरा लगवाने की व्यवस्था की जाएगी एवं फिलहाल वहां पर निरंतर गस्त की जाएगी।

वही मौके पर वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे भाजपा नगर अध्यक्ष और सभासद अमित शाह मोनू ने कहा कि क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल है क्योंकि क्षेत्र में विद्यालय में आने वाले बच्चों के अभिभावक तेंदुआ देखे जाने से डरे हुए है। उन्होंने कहा कि वन विभाग स्कूल के आस-पास स्कूल के समय में लगातार गश्त लगाए और यथाशीघ्र मौके पर पिंजरा लगाया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

वन विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष एवं सभासद अमित साह मोनू व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह व्यापार मंडल उपसचिव अमन नज्जोन्न अतुल पांडेय पवन साह अभिषेक जोशी वन दरोगा इन्द्रा मर्तोलिया दिनेश रावत मोहन भाकुनी नीरज चन्दन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *