अल्मोड़ा—- खराब पड़े ट्रांसफार्मर को यथाशीघ्र नहीं बदला गया तो ग्रामीणों को साथ लेकर विभाग के खिलाफ होगा आंदोलन, दीवान सतवाल

अल्मोड़ा -ग्रामसभा रालाकोट मैं बिजली के ट्रांसफार्मर फूक जाने के कारण ग्रामीणों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है गांव के लिए सप्लाई देने वाला बिजली का ट्रांसफार्मर पिछले एक साल से फूंक जाने के कारण खराब पड़ा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग को दी गई है लेकिन विभाग द्वारा आज तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है।

कांग्रेस जिला महामंत्री व पूर्व लमगड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने बताया कि जागेश्वर विधानसभा मैं लमगड़ा विकासखंड के ग्राम रालाकोट में बिजली का ट्रांसफार्मर फूक जाने के कारण ग्राम वासियों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि बीते एक वर्ष से इस गांव में बिजली का ट्रांसफर हो चुका है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग को दी जा चुकी है लेकिन विभाग द्वारा बहानेबाजी करके अभी तक ट्रांसफर में नहीं बदला गया है ।

दीवान सतवाल ने बताया कि पूर्व में इस गांव को 16 केवी के ट्रांसफार्मर से बिजली की सफाई सप्लाई दी जाती थी लेकिन एक साल पूर्व ट्रांसफार्मर फूंक गया, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा विभाग को दी गई। हद तो तब हो गई जब विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर को बदलने के बजाय वहां लगे एक मोबाइल टावर के ट्रांसफार्मर से ग्रामीणों की लाइन जोड़ दी , जिसके बाद से गांव में बिजली के कम ज्यादा होने से ग्रामीणों के टीवी फ्रिज आदि कई उपकरण लगातार फूंकते जा रहे हैं,जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि उनको पूर्व में जिस ट्रांसफार्मर से सप्लाई दी जाती थी जो खराब पड़ा है उसको बदलकर उसी से बिजली दी जाए, लेकिन विभाग लोड कम होने का बहाना बनाकर ट्रांसफार्मर बदलने में आनाकानी कर रहा है जिससे ग्रामीणों को आए दिन बिजली की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है कभी लो वोल्टेज तो कभी हाई वोल्टेज होने से कई उपकरण फूकते जा रहे हैं।

सतवाल ने कहा कि अच्छे दिन दिखाने वाली भाजपा सरकार मैं आज जनता हर तरीके से त्रस्त होती जा रही है विभागीय अधिकारी मनमानी पर उतरे हैं आम आदमी की कोई सुनने वाला नहीं है जिसका यह प्रत्यक्ष उदाहरण है उन्होंने कहा कि विभाग एक तरफ बिजली के दलों में आए दिन बढ़ोतरी कर रहा है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आए दिन बिजली की इस प्रकार की कई समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसे देखने वाला कोई नहीं है। इससे यह साफ हो जाता है कि इस सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।

सतवाल ने कहा कि यदि यथाशीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो ग्रामीणों को साथ लेकर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय में धरना दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग: दो दोस्तों में शराब पीने के बाद हुआ विवाद, तो एक ने दूसरे के सीने में मारी गोली, हालत नाजुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *