हल्द्वानी…कोई मेरे दिल से पूछे : फर्जी लिस्ट पर ही दुम्का के आवास पर शुरू हो गया धूम धड़ाका, लेकिन कुछ ही देर में…

हल्द्वानी। आज सुबह लालकुआं के निवर्तमान विधायक नवीन दुम्का और उनके समर्थकों के लिए माहैल पल पल बदलता रहा। पहले सोशल मी​डिया पर एक लिस्ट जारी हुई। जिसमें दावा किया गया कि भाजपा ने 25 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जरी कर दी है।

इस सूची में नवीन दुम्का का नाम भी था। इस खबर के फैलते ही दुम्का के समर्थक उनके घर के बाहर आ जुटे। धूम धड़ाका शुरू हो गया। इतने में कोई समर्थक मिठाई भी ले आया। लोगों में मिठाई बंट गई। लेकिन कुछ ही देर में स्थिति साफ हो गई कि कुछ ही देर में नई दिल्ली में पत्रकारवार्ता के दौरान उम्मीदवारों की असली सूची जारी की जाएगी।

उत्तराखंड…भाजपा : दस का नहीं आठ का टिकट कटा है जनाब, 70 प्लस वालों की विदाई भी नहीं कर सका हाईकमान, देख लें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : स्वयं को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार

फिर क्या था समर्थक सांस थाम कर पत्रकारवार्ता की खबर देखने के लिए बैठ गए। कुछ देर बाद भाजपा की पत्रकारवार्ता में लिस्ट तो जारी हुई और इसमें 25 नहीं 59 दावेदारों के नामों को शामिल किया गया था। लेकिन बहुत ढूंढने पर भी इस लिस्ट में लालकुआं विधानसभा का जिक्र नहीं था। फिर क्या था दुम्का समर्थक चुपचाप अपना सा मुंह लेकर अपने अपने घरों को रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : दिल्ली से जा रही टैक्सी मोहान पास नाले में पलटी, चालक की मौत, चार घायल

भाजपा : तो इसलिए कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *